Friday, April, 25,2025

नए सिरे से प्लानिंग करने पर नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य संरक्षित क्षेत्र के लिए छोड़नी होगी भूमि

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आमेर तहसील के दौलतपुरा में अप्पू घर प्रोजेक्ट के लिए आवंटित 300 एकड़ भूमि का आवंटन निरस्त कर दिया है। यह निर्णय नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य के निकट होने और पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन के चलते लिया गया। इस भूमि पर मेगा टूरिज्म सिटी विकसित करने की योजना थी, लेकिन प्रोजेक्ट की विफलता के बाद जेडीए ने कड़े कदम उठाए हैं। इस भूमि की जेडीए नए सिरे से प्लानिंग करता है तो इसमें से करीब 30 फीसदी भूमि नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य के संरक्षित क्षेत्र के लिए छोड़नी होगी।

इसके अलावा करीब 45 फीसदी से अधिक भूमि जो कि इको सेंसिटिव जोन में शामिल हैं, उसमें सीमित गतिविधियां ही अनुज्ञेय की जा सकेंगी। ऐसे में कुल 300 एकड़ में से शेष करीब 20 फीसदी भूमि ही जेडीए के पास विभिन्न गतिविधियों के लिए बच पाएगी।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जेडीए इस मौके की अधिकतम जमीन के उपयोग के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करेगा। दरअसल, 23 जनवरी 2008 को जेडीए ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को यह भूमि आवंटित की थी। शर्तों के मुताबिक कंपनी को इस भूमि पर एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, गोल्फ कोर्स, विलास और कमर्शियल मॉल सहित मेगा टूरिज्म सिटी विकसित नहीं करने पर जेडीए ने इसका आवंटन रद्द कर 11 अप्रैल, 2025 को कब्जा ले लिया था।

नाहरगढ़ अभयारण्य की निकटता और नई चुनौतियां

केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जारी अधिसूचना के तहत नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य सहित देशभर के अभयारण्यों के लिए इको-सेंसिटिव जोन (इको-सेंसिटिव जोन) निर्धारित किया था। इसके अनुसार अभयारण्य के संरक्षित क्षेत्र से 1 किलोमीटर या ईएसजेड की सीमा तक का क्षेत्र बफर जोन होगा, जहां कोई नया निर्माण नहीं हो सकता। इस अधिसूचना के अनुसार अप्पू घर के लिए आवंटित 300 एकड़ भूमि का लगभग 100 एकड हिस्सा अभयारण्य के बफर जोन में आता है। उसे जेडीए को छोड़ना होगा। इसके अलावा 130-140 एकड़ भूमि ईएसजेंड में शामिल है, जहां केवल रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, कॉटेज इंडस्ट्रीज, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग, एग्रो फॉरेस्ट्री, और इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट जैसी गतिविधियां ही संभव हैं। इस तरह कुल भूमि का लगभग 80% हिस्सा बफर और ईएसजेड में चला गया है, जिससे जेडीए के पास केवल 20% भूमि ही अन्य गतिविधियों के लिए उपलब्ध रह गई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery