Friday, April, 25,2025

5,000 जवानों ने नक्सलियों को घेरा, तीन महिला माओवादी ढेर

नई दिल्ली/रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने वांछित माओवादी हिडमा को पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर शुरू किए गए इस साल के सबसे बड़े अभियान के तहत तेलंगाना से लगी सीमा पर तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से तेलंगाना की सीमा में मुलुगु जिले की करेंगुट्टा पहाड़ियों तक सोमवार से चलाया जा रहा यह अभियान 60 घंटे से अधिक समय से जारी है। इसमें सी भारपीएफ और छत्तीसगढ़ के अलावा बैकअप इकाइयां भी शामिल हैं। अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती वन क्षेत्रों में नक्सलियों की मौजूदगी और बुनियादी ढांचे को खत्म करना है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। 

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी गुरुवार दोपहर भी जारी रही और इसके लंबे समय तक खिंचने की आशंका है। उन्होंने बताया कि अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ की कोबरा इकाई की 210वीं बटालियन कर रही है और इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस, एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ की कुछ नियमित इकाइ‌यां और तेलंगाना पुलिस की टीमें शामिल हैं। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे तीन महिला माओवादियों के शव और इतनी ही संख्या में हथियार बरामद किए गए। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) जीपी सिंह 21 अप्रैल से रायपुर और जगदलपुर से अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

पहाड़ी क्षेत्र में आईईडी लगाए जाने की आशंका

अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों की ओर से पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने की आशंका है और सुरक्षाबल हिडमा की तलाश में जुटे हुए हैं। यह अभियान मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को समाप्त करने की केंद्र सरकार की घोषणा का हिस्सा है।

4 हेलिकॉप्टर व दो ड्रोन से तलाशी

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के शीर्ष कमांडर हिडमा का पता लगाने के लिए एनटीआरओ द्वारा उपलब्ध कराए गए उपग्रह चित्रों और मानचित्रों के साथ चार हेलिकॉप्टर और 20-20 छोटे-बड़े मानव रहित विमानों से लैस दो ड्रोन टुकड़ियों की मदद ली जा रही है।

करेंगुट्टा की पहाड़ियों के पास नजर आया हिडमा

एक अधिकारी ने बताया कि हिडमा को एक हथियारबंद दस्ते के साथ करेंगुट्टा की पहाडियों में बने बंकर के आसपास देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि यह 2025 में छत्तीसगढ़ या उसके आसपास किसी भी सुरक्षा एजेंसी की ओर से शुरू किया गया सबसे बड़ा अभियान है।

इन बलों की टीम शामिल हैं कार्रवाई में

  • सीआरपीएफ की कोबरा इकाई
  • छत्तीसगढ़ पुलिस
  • विशेष कार्य बल
  • डीआरजी
  • सीआरपीएफ की कुछ नियमित इकाइयां
  • तेलंगाना पुलिस
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery