Friday, April, 25,2025

सीमावर्ती शहरों-गांवों में अलर्ट... अजमेर, रामदेवरा सहित कई जगह पूरी चौकसी

जयपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदेश भर में जबरदस्त आक्रोश है। आतंकवाद के विरुद्ध गुरुवार को भी कई शहरों और कस्बों में लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन के बाद प्रशासन को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप आतंकवाद को कुचलने में और अधिक सख्ती बरतने की मांग की। वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट के तहत बॉर्डर के साथ ही शहरों-कस्बों में भी गश्त बढ़ा दी गई है।

जोधपुर के झालामंड क्षेत्र में गुरुवार को हाथों में ध्वज लेकर लोगों ने मुख्य बाजार में पैदल चलते हुए आतंकच्छद के खिलाफ रोष जताया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन प्रजापत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला कायराना हरकत है। निदर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने झालामंड चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला भी जताया।

उधर, भोपालगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अजमेर में कड़ाई से चेकिंग... तलाशी

अजमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर पर हैं। है। बुधवार रात को अजमेर में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध लोगों और वाहनों की पड़ताल की। पुलिस टीम हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन, होटल रेस्टॉरेंट और ठहरने के स्थानों की भी लगातार चेकिंग कर रही है। वहीं, अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने चौकसी बरतते हुए संयुक्त सर्च अभियान चलाया।

जोधपुर के पाक विस्थापित हिंदुओं में दहशत

कश्मीर के पहलगाम में उपतंकी हमले के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की और से लिए गए निर्णय सभी वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश से पाक विस्थापितों में दहशत का माहौल है। इस पर सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिदूसिंह सोढ़ा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए विस्थापितों पर यह आदेश लागू नहीं करने का आग्रह किया है। सोढ़ा ने पत्र में लिखा कि यह फैसला उन लोगों पर लागू नहीं विन्या जाए, जो धार्मिक उत्पीड़न की वजह से पाकिस्तान भेड़कर भारत आने की मजबूर हुए है।

बाड़मेर-जैसलमेर व रामदेवरा में पुलिस-सेना चाक चौबंद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉर्डर के हालाकी में आलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF हाई अलर्ट पर है। वहीं, तारबंदी के पास एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर चौकसी बढ़ाई गई है। सीमावर्ती जिलों में पुलिस भी अलर्ट है। बाड़मेर, जैसलमेर समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पोकरण के रामदेवरा में हथियारबंद जवान धर्मशालाओं की चेकिंग कर रहे हैं।

सीकर में SFI का कैंडल मार्च

जामू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने सीकर में कैंडल मार्च निकाला। छात्रो ने इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद की कडे शब्दों में निंदा की। कैंडल मार्च में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। कल्याण सर्किल पर पहुंचकर छात्रों ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील

बाड़मेर एसपी ने बीते 24 घंटों में भारत-पाक सीमा के थानों और इलाकों का दौरा किया है। साथ ही, जिले में तैनात जागी, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हर एक्टिविटी में नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी तरह कोई भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील की है। पुलिस सोशल साइट्स पर निगरानी रखे हुए है। अफवाह फैलाने वाली के खिलाफ सख्त से सखा कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने खुद बुधवार रात बॉर्डर एरिया में गशा की। वहीं, जैसलमेर में सैन्य बलों को अलर्ट मोह पर रखा गया है। 24 घंटे गश्त बढ़ाई गई है। इसके साथ ही रामदेवरा में भी पुलिस धर्मशालाओं में आने-जाने वाले लोगों की गहन चेकिंग कर रही है। साथ ही, लोगों से अपावाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।

पुष्कर में होटल व धर्मशालाएं खंगाली

पुष्कर थाना पुलिस टीम ने शहर के होटल, रिसॉर्ट और धर्मशालाए सखगाली। सभी जगहों पर रजिस्टर चेक किए। होटल और रिसॉर्ट संचालकों की बिना आईडी किसी को भी ठहराने की अनुमति नहीं देने की हिदायत दी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरत पुलिस को देने की कहा गया। सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश भी दिए गए। सीआई विक्रम सिंह ने ब्रह्मा मंदिर में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और हबूटी मुस्तैदी से करने को कहा।

आज कोटा बंद... नीमकाथाना, जैसलमेर सहित कई जगह प्रदर्शन होगा

पर्यटकी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को कोटा शहर बंद रहेगा। इसको लेकर गुरुवार को मानव भवन में बैठक हुई। विहिप के दोगेश रेनवाल ने बताया कि शुक्रवार को बंद के दौरान चिकित्सा सुविधाए शुरू रहेंगी। जगह-जगह बद्धांतति सभा का आयोजन कर आतंकवाद कर पुतला जलाया जाएगा। बंद को निजी बरा, ऑटो यूनियन, व्यापार संगठन ने अपना समर्थन दिया है। नीमकाथाना भी शुक्रवार को बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद ने इस बंद का आह्वान किया है। जैसलमेर में शुक्रबार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बजरंग दल पाकिस्तान का झंडा जला कर आतकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। सीओ सिटी रूप सिंह इन्दा ने बताया कि जैसलमेर में पुलिस का पैदल मार्च जारी है, जो गश्त का हिस्सा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery