Friday, October, 10,2025

एफएसएल रिपोर्ट में खुलासा शॉर्ट सर्किट व धुएं से हुई मौतें

जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में 5 अक्टूबर को हुए भीषण अग्निकांड की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि आग की वजह सैकंड फ्लोर के स्टोर रूम में इलेक्ट्रिक स्विच में शॉर्ट सर्किट था। इस हादसे में प्लास्टिक और सिंथेटिक सामग्री के जलने से निकला जहरीला धुआं आईसीयू तक पहुंचा, जिससे मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जले हुए इलेक्ट्रिक स्विच, कॉपर वायरिंग और पिघले हुए एसी जब्त किए। धुएं का पैटर्न ऊपर से नीचे की ओर था, जिससे आग छत की ओर तेजी से फैली। राहत की बात यह रही कि स्टोर रूम में रखी सर्जिकल स्प्रिट की 9 बोतलें सुरक्षित रहीं, वरना हादसा और भयावह हो सकता था। एफएसएल निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने दो दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। टीम ने एक दिन घटनास्थल का निरीक्षण किया और अगले दिन रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर जांच तेज कर दी है।

गैस सिलेंडर अग्निकांड पर जिला प्रशासन सख्त, समिति गठित

अजमेर-जयपुर रोड पर गिदानी, सावरदा पुलिया के पास 7 अक्टूबर की रात हुए भीषण गैस सिलेंडर अग्निकांड को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसकी जांच के लिए जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर-दक्षिण, जयपुर) करेंगे, जबकि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर प्रथम को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में एसडीएम मौजमाबाद, पुलिस उप अधीक्षक (दूदू, जयपुर ग्रामीण), परियोजना निदेशक (एनएचएआई, जयपुर) और उप नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा, कलक्ट्रेट जयपुर) शामिल हैं। जिला कलेक्टर ने समिति को दुर्घटना स्थल का मौका निरीक्षण कर संबंधित विभागों से तथ्य एकत्रित करने और विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। एडीएम युगांतर शर्मा के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता है। समिति जल्द ही दुर्घटना स्थल का दौरा करेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery