Friday, October, 10,2025

लोक कलाकारों की स्वर लहरियों ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध

बाड़मेर: किराडू में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित थार महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को लोक कलाकारों की विभिन्न टीमों ने अपनी स्वर लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न टीमों की ओर से दी गई प्रस्तुतियों ने राजस्थानी परंपरा और लोककला की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। इस दौरान पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं भी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। थार महोत्सव में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतोलिया, रुमाल झपट्टा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सतोलिया प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम सियाणी और दूसरे स्थान पर खड़ीन की टीम रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सियाणी बालिका स्कूल की टीम रही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, मिस्टर थारश्री धर्मेंद्र डाबी और मिस थार सुंदरी नक्षत्री चौधरी समेत कई गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

भजनों व लोकगीतों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

किराडू मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामसर की अनवर खां एंड पार्टी ने हिचकी, पप्पा खां एंड पार्टी ने सावण झिरमिर बरसे मेह, अलवर के युसूफ खान ने भपंग वादन, सावन खां एंड पार्टी ने कानूड़ा और गागरिया के लक्ष्मणराम ने वीणा भजन तथा गणेश वंदना, प्रियंका कुमावत एंड पार्टी ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, गडरारोड उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार, समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा, रमेश सिंह इंदा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रचार-प्रसार की कमी से कम नजर आई भीड़

महोत्सव को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हर साल फरवरी-मार्च में लोक संस्कृति, कला और परंपरा के उत्सव के रूप में आयोजित होने वाला यह महोत्सव इस बार प्रशासन ने समय से करीब चार महीने पहले ही आयोजित कर दिया। अचानक तिथि तय होने और प्रचार-प्रसार की कमी से भीड़ और जोश दोनों की कमी साफ नजर आई। ग्रामीण क्षेत्रों तक सूचना भी नहीं पहुंच पाई। इसी कारण आदर्श स्टेडियम में पहले जैसी भीड़ माहौल नहीं दिखा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery