Saturday, July, 05,2025

खतरा...चंबल 127 मीटर के पार

जयपुर: प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां फसलों के लिए उम्मीद जगी है, वहीं नदियों और बांधों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण चिंता भी बढ़ गई है। सबसे गंभीर स्थिति धौलपुर में है, जहां चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर को पार कर चुका है। धौलपुर से गुजर रही चंबल नदी में कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने और हाड़ौती क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

शुक्रवार को चंबल 126.80 मीटर पर बह रही थी, जो देर शाम तक 127.60 मीटर तक पहुंच गई। प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी किनारे जाने से सख्त मना किया गया है। शुक्रवार को पोखरण (जैसलमेर) में 128 मिमी, बीली (सवाई माधोपुर) में 53 मिमी, फागी (जयपुर) में 50 मिमी और सेतरावा (जोधपुर) में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई।

माही डैम ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड...

बांसवाड़ा स्थित माही बजाज सागर डैम में पिछले 18 दिनों में 4.25 मीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। 15 जून को जहां इसका जलस्तर 269 मीटर था, वहीं अब यह 273.75 मीटर तक पहुंच चुका है, जो बीते 25 वर्षों में जून माह का सबसे बड़ा आंकड़ा है। डैम में अब तक 40.21 टीएमसी पानी जमा हो चुका है, जो किसानों के लिए राहत की खबर है।

51 बड़े बांध पूरी तरह भरे....

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 692 बांधों में से 51 बड़े बांध पूरी तरह भर चुके हैं, वहीं 412 आंशिक रूप से भरे हैं। केवल 229 बांध अभी भी खाली हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार जल संग्रहण 22.89% अधिक है।

प्रमुख बांध जो पूरी तरह भर चुके

  • कोटा जोन: कोटा बैराज, गोपालपुरा (बारा), उमेदसागर (बारा), बिलास (बारा), कालिसोत (बारा), चतरपुरा (बारा), बूंदी के गरदा, वर्धा, भीमलोत और अभयपुरा, रेवा (झालावाड़)
  • जयपुर जिलाः कानोता, शील की डूंगरी, चंदलाई, रामचंद्रपुरा
  • अजमेर जिलाः मदन सरोवर, वसुंदनी
  • चित्तौड़गढ़ जिलाः बस्सी, रूपरेल
  • भीलवाड़ा: मंदोल, गोवटा, गुवारड़ी, टीकोकड़ा

एक दिन में बीसलपुर में 13 सेंटीमीटर पानी आया

बीसलपुर बांध भी तेजी से भराव की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को इसमें 13 सेंटीमीटर की आवक दर्ज हुई और जलस्तर 313.62 आरएल मीटर पहुंच गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर और बीकानेर से गुजर रही ट्रफ लाइन पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की आशंका को बल दे रही है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery