Thursday, December, 04,2025

विशेष योग्यजनों की प्रतिभा को मिले मंच: भजनलाल

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज खेल जगत से लेकर शिक्षा, विज्ञान, संगीत, कला और तकनीक तक हर क्षेत्र में दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा साबित की है। इन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध करवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि हम अपने आसपास रह रहे दिव्यांगजनों की प्रतिभा को पहचानकर उनका पूरा सहयोग करें, जिससे उनकी विशेष योग्यता का लाभ समाज को मिल सके और एक समावेशी समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि राजस्थान दिव्यांगजनों के लिए सबसे सुगम्य और संवेदनशील राज्य बने।

सीएम बुधवार को ओटीएस में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन सम्मान समारोह को संचोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सम्मानित होने वाले विशेष योग्यजनों एवं संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि इससे विशेष योग्यजनों को सशक्त बनाने के संकल्प को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1992 में हर वर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाने की घोषणा की थी, ताकि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, समान अवसर और समाज में समावेशी सोच का प्रसार हो सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने विशेष योग्यजनों को स्मार्टफोन, श्रवण यंत्र और स्मार्ट केन वितरित किए। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों को स्कूटी और अंग-उपकरण भी वितरित किए।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा, विशेष योग्यजन निदेशालय के आयुक्त इकबाल खान आदि अधिकारी मौजूद थे।

सफलता की कहानियां सभी के लिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष योग्यजन अपने भीतर विशेष योग्यता रखते हैं। वे अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और मेहनत से हर सीमा पार करने का साहस रखते हैं। इनमें वह हुनर और जज्बा होता है जो किसी सामान्य व्यक्ति में मुश्किल से मिलता है। उन्होंने कहा कि पैरालम्पिक में हमारे खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश को जो सम्मान दिलाया है, वह उनकी ऊर्जा और क्षमता का प्रमाण है। इनकी सफलता की कहानियां हम सभी को प्रेरित करती है।

दिव्यांगजन हमारे समाज की अमूल्य निधि

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज की अमूल्य निथि हैं। इनके कल्याण के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। राज्य में विशेष योग्यजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्टफोन, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, पेंशन आदि से जुड़ी योजनाएं लागू है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों एवं स्वरोजगार करने वाले दिव्यांगजनों को गत वर्ष 2 हजार स्कूटी वितरित की गई थीं, जबकि इस वर्ष 2,500 स्कूटी वितरित की जा रही हैं। साथ ही, दिव्यागजनों के लिए प्रदेशभर में विभिन्न क्लस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं।

पीएम के सुगम्य भारत अभियान से दिव्यांगजन हुए सशक्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा देश में एक ऐसे समावेशी समाज की स्थापना करना है, जिसमें किसी व्यक्ति की शारीरिक चुनौतिया उसकी राष्ट्र निर्माण में भागीदारी में बाधा न बनें। इसी सोच के तहत उन्होंने सुगम्य भारत अभियान जैसी ऐतिहासिक पहल की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम के माध्यम से विकलांगता की परिभाषा को 7 श्रेणियों से बढ़ाकर 21 श्रेणियों तक विस्तृत किया है, जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर को भी शामिल किया गया है। यह कानून दिव्यांगजनों की आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक धारणाओं को बदलने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

विशेष योग्यजनों का मैस भत्ता बढ़कर 3,250 रुपए हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष दिव्यांगजनों को 15 हजार अंग-उपकरण वितरित किए थे और इस वर्ष 1 लाख अंग-उपकरण वितरण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक पावर्ड व्हीलचेयर का वितरण किया जा रहा है। साथ ही, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित आवासीय संस्थानों का मैस भत्ता इस वर्ष से 2,500 रुपए से बढ़ाकर 3,250 रुपए प्रति आवासीय कर दिया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery