Thursday, December, 18,2025

30 हजार एडवांस लेकर 1.55 लाख में कराता था पास

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक मिसमैच के दौरान एक डमी कैंडिडेट सहित दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 10 दिसंबर को सीतापुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर की गई, जहां एक युवक मूल अभ्यर्थी अभिषेक मीना की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।

पुलिस ने डमी कैंडिडेट ऋषभरंजन पुत्र दिलीप कुमार चौधरी, निवासी बरियापुर बाजार, जिला मुंगेर (बिहार) तथा उसके मुख्य सहयोगी और दलाल गौतम कुमार उर्फ गोटी पुत्र साधु शरण शर्मा, निवासी बराह, थाना पुनपुन, जिला पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया है। गौतम कुमार वर्तमान में जयपुर में अपने मामा रणधीर कुमार के फ्लैट में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से परीक्षा के लिए तय की गई राशि का हिस्सा 31 हजार 250 रुपए भी बरामद किया है। ऋषभ रंजन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि गौतम कुमार से गहन पूछताछ जारी है।

आरोपी ऐसे करता था खेल

पुलिस जांच में सामने आया है कि गौतम कुमार उर्फ गोटी लंबे समय से डमी कैंडिडेट का संगठित धंधा चला रहा था। वह बिहार और उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के रूप में शामिल हो चुका है। पहले वह स्वयं परीक्षा देता था, लेकिन बाद में उसने अन्य युवकों को तैयार कर उनके माध्यम से परीक्षाएं दिलवाना शुरू कर दिया। डील फाइनल होने पर वह अभ्यर्थी से 30 हजार रुपए एडवांस लेता था और परीक्षा में चयन के बाद शेष 1 लाख 25 हजार रुपए वसूलता था। इस तरह प्रति परीक्षा कुल 1 लाख 55 हजार रुपए की वसूली करता था। इस बार उसने अभिषेक मीना नामक मूल अभ्यर्थी की जगह ऋषभ रंजन को परीक्षा दिलवाने का सौदा तय किया था। ऋषभ रंजन, अभिषेक मीना का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर 10 दिसंबर को सुबह की पहली पारी में परीक्षा केंद्र पहुंचा। बायोमेट्रिक स्कैनिंग के दौरान चेहरे का मिलान शून्य प्रतिशत पाया गया, जिसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

पुलिस के अनुसार गौतम कुमार पहले भी कानपुर, प्रयागराज और जयपुर के कानोता क्षेत्र में इसी तरह की धोखाधड़ी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। आशंका है कि उसने राजस्थान सहित कई राज्यों में दर्जनों अभ्यर्थियों की जगह डमी कैंडिडेट बैठाए हैं। पूछताछ में उसके अन्य साथियों और जयपुर में कराई गई अन्य परीक्षाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज के निर्देशन में एडीसीपी ललित किशोर शर्मा एवं एसीपी भवानी सिंह की टीम ने एसएचओ अनिल जैमनी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery