Friday, September, 26,2025

PM मोदी व डॉ. रामगुलाम की शिखर बैठक आज वाराणसी में

नई दिल्ली/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के अपने समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी के साथ शिखर वार्ता के लिए रामगुलाम बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। रामगुलाम के साथ उनकी पत्नी बीना रामगुलाम भी वाराणसी पहुंची हैं। रामगुलाम 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। वे मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे थे। वाराणसी में हवाई अड्डे से उनका काफिला सीधे होटल ताज पहुंचा। पीएम मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में आयोजित यह बैठक स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधनों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है।

आपसी सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर होगी चर्चा

अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, मोदी और रामगुलाम विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और 'नीली अर्थव्यवस्था' जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक गति को आगे बढ़ाएगी।

भारत पर हो रहा है व्यापार युद्ध का असर

रामगुलाम ने बुधवार को कहा कि भारत दंडात्मक शुल्कों और व्यापार युद्ध से काफी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संरक्षणवादी नीतियों में वृद्धि, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव और जलवायु संबंधी घटनाएं कई जोखिमों को और बढ़ा रहे है। में बई में मॉरीशस-भारत व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामगुलाम ने यह भी कहा कि 'भारत, मॉरीशस के सामाजिक-आर्थिक विकास में एक आजमाया हुआ और भरोसेमंद भागीदार रहा है।

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज

प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के पीएम के साथ शिखर बैठक के बाद देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौर की तैयारियों का जायजा लिया।

मिजोरमः पीएम राजधानी एक्स. को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिजोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन आइजोल के सायरंग स्टेशन को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से जोड़ेगी। इसकी साप्ताहिक सेवाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी। राष्ट्रीय राजधानी और मिजोरम के बीच सीधा संपर्क प्रदान करने वाली यह ट्रेन 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery