Tuesday, November, 04,2025

'जंगलराज' को करना पड़ेगा करारी हार का सामनाः मोदी

आरा/नवादा: बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान से पहले प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने लगा है और राजग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आरा और नवादा में चुनाव सभाओं को संत्रोधित किया और पटना में रोड शो किया। पीएम मोदी ने आरा में आयोजित एक चुनाव सभा में कहा कि 'विकसित भारत' की बुनियाद बिहार है और 'विकसित बिहार' का अर्थ है राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता राजग को रिकॉर्ड संख्या में सीट दिलाने जा राही है और 'जंगलराज' को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, राजग का घोषणा पत्र बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित एक दूरदर्शी दस्तावेज है। यह ईमानदार और स्पष्ट सोच वाला घोषणा पत्र है, जवकि जंगलराज वाले झूठे वादों का पुलिंदा लेकर आए हैं। लेकिन, ये जनता है, सब जानती है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों के हित में कदम और महिलाओं के सशक्तीकरण के उपाय-ये सभी राजग के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु हैं। उन्होंने कहा कि 1.30 करोड़ महिलाओं को उनके खातों में 10,000 रुपए मिले हैं। बिहार में देश की सबसे अधिक युवा आबादी है, इसलिए हमारा घोषणा पत्र युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों और कुटोर उद्योगों के नेटवर्क का और अधिक विस्तार किया जाएगा तथा बिहार जल्द ही पूर्वी भारत का प्रमुख वरत्र और पर्यटन केंद्र बनेगा।

पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम पटना साहिब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ मोदी केसरिया पगड़ी पहने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका।

PM का पटना में रोड शो, लोग उमड़े

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम पटना में एक भव्य रोड शो किया। मोदी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह 'ललन', बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पटना साहिब के स्वंसद रविशंकर प्रसाद मौजूद थे। रोड शो की शुरुआत राजेंद्र नगर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई और यह गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के पास समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने रास्ते में मौजूद लोगों की और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी, वे प्रधानमंत्री के वाहन पर पुष्प वर्षा कर रही थी।

जो भी वादा किया, उसे पूरा किया

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजग प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6,000 रुपए दिए हैं, अब राज्य सरकार अपनी ओर से 3,000 रुपए और जोड़ेगी। मोदी ने कहा, जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं - यही राजग का ट्रैक रिकॉर्ड है। मैने गारंटी दी थी, अब लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

कांग्रेस ने पूछे पीएम व नीतीश से सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार में राजद के शासन में 'जंगल राज' होने के राजग के आरोपों पर पलटवार करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में प्रश्नपत्र लीक, रोजगार की तलाश में परिवारों के 'पलायन' और जघन्य अपराधों में कथित वृद्धि के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्य में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि का हवाला दिया और प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या यह उनकी "ट्रबल इंजन सरकार" का "तथाकथित मंगल राज" है? रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वोट के लिए रोड शी कर रहे हैं। इसलिए आज उनसे तीन सीधे सवाल पूछना चाहते हैं। आपके संरक्षण में बिहार में दर्जनों प्रश्नपत्र लीक और भर्ती-प्रवेश परीक्षा घोटाले हुए, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery