Monday, December, 15,2025

पुलिस की छवि बदलने का समय आ गया है: प्रधानमंत्री मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुलिस के प्रति जनता की धारणा में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश के विकास और सुरक्षा के लिए यह अनिवार्य है कि पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास और संवेदनशीलता बढ़े, विशेष रूप से युवाओं के बीच नई सोच का संचार हो। मोदी यहां पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी के लिए तंत्र विकसित करने, वामपंथी उग्रवाद से मुक्त क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करने और तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभिनव मॉडल अपनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस से कहा कि वे सुनसान द्वीपों को सुरक्षित नेटवर्क से जोड़ने की रणनीति विकसित करें, नेटग्रिड के तहत उपलब्ध आंकड़ों का अधिक प्रभावी उपयोग करें और कार्रवाई योग्य जानकारी जुटाने के लिए कृत्रिम मेधा (AI) के उपयोग को बढ़ाएं।

शहरी व पर्यटन पुलिसिंग को बनाना होगा मजबूतः सम्मेलन के समापन पर जारी

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था के प्रति जन दृष्टिकोण बदलने के लिए पेशेवर दक्षता, संवेदनशीलता और शहरी व पर्यटन पुलिसिंग को मजबूत बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस दिशा में नए प्रयास किए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री ने औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों की जगह बनाए गए नव-अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को पुलिस जांच में फॉरेंसिक तकनीकों के उपयोग पर केस स्टडी प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिसिंग को विकसित भारत के विज़न 2047 से जोड़ने का आह्वानः मोदी ने कहा कि मादक पदार्थों के

दुरुपयोग से निपटने के लिए प्रवर्तन, पुनर्वास और सामुदायिक हस्तक्षेप को जोड़ते हुए एकीकृत रणनीति अपनाने की जरूरत है। उन्होंने आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने और चक्रवात, बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में सक्रिय योजना व तेज प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की सलाह दी। सम्मेलन में विजन 2047 के लिए पुलिसिंग रोडमैप, आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ रणनीति, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग, विदेशी भगोड़ों को वापस लाने की व्यवस्था और प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए फॉरेंसिक क्षमता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

तीन शहरों का सम्मानः प्रधानमंत्री ने खुफिया ब्यूरो के

अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और शहरी पुलिस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को पहली बार स्थापित पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मेलन में प्रदेशों के डीजीपी-आईजीपी, केंद्रीय पुलिस बलों और संगठनों के प्रमुखों ने प्रत्यक्ष भागीदारी की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery