Thursday, August, 07,2025

अयोग्य फैकल्टी और फर्जी डिग्री का आरोप... कृषि मंत्री का छापा

चित्तौड़गढ़: जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार खुलासा खुद कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया है। डॉ. मीणा मंगलवार दोपहर 12 बजे बिना किसी सूचना के मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे और यहां फर्जी डिग्री, अयोग्य फैकल्टी और छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ का भंडाफोड़ किया।

उन्होंने वहां पढ़ रहे बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों से बात की और पढ़ाई की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली। मंत्री के दौरे से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने न केवल जांच के आदेश दिए, बल्कि एफआईआर और एसओजी से दोबारा जांच की बात भी कही। दरअसल, मंत्री को एग्रीकल्चर डिप्लोमा और डिग्री को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। सूचना थी कि यूनिवर्सिटी में एक साल की डिग्री के नाम पर छात्रों को केवल 2 घंटे की पढ़ाई करवाई जाती है।

टीचर्स को बिना योग्यता के दे दी नौकरी

यूनिवर्सिटी में शिक्षा से जुड़ी कई गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। कृषि मंत्री मीणा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यहां कई टीचर्स को बिना पूरी योग्यता के ही नौकरी दे दी गई। कुछ प्रोफेसर्स को पीएचडी की डिग्री मिलने से पहले ही डॉक्टर मानते हुए नियुक्त कर दिया गया। इसके अलावा कुछ पीएचडी की डिग्रियों पर रजिस्ट्रार के साइन हैं, जबकि नियम के अनुसार वाइस चांसलर के साइन होने चाहिए। मंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है। सरकार इसे लेकर सख्त कदम उठाएगी। मंत्री ने कहा कि केवल एग्रीकल्चर डिप्लोमा ही नहीं, बीएससी हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर में भी फर्जीवाड़ा है।

शिकायतकर्ता बोला- बिना कुछ सही जवाब लिखे पास किया

मंत्री को शिकायत करने वाले बीकानेर के छात्र ने बताया कि वह कॉमर्स फील्ड से है। उसको बीकानेर के एक दलाल ने 50 हजार रुपए लेकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी भेजा था। यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हुई। डायरेक्ट एग्जाम्स के लिए बुलाया। एग्जाम की कॉपियों हाथों हाथ चेक हुई। बिना कुछ सही जवाब लिखे फर्स्ट डिवीजन में पास कर दिया और डिग्री दे दी।

यूनिवर्सिटी प्रशासन बोला-हमने कोई नियम नहीं तोड़े

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन व रजिस्ट्रार डॉ. सीडी कुमावत ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं। नियमानुसार अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को विदाउट जेट टेस्ट के ले सकते हैं। वहीं, राजस्थान के छात्रों को जेट टेस्ट के जरिए ही कोर्सेज के लिए ले रहे हैं। पूरी पारदर्शिता से काम हो रहा है, जांच करा लीजिए। जिस छात्र की बात सामने आई है, उसके ऑनलाइन कक्षा का वीडियो है।

कृषि विभाग के जरिए FIR दर्ज करवाएंगे

इस दौरान मंत्री ने बताया कि यह सभी फर्जी डिग्री है। रुपए लेकर पास कर रहे हैं। कृषि विभाग के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। साथ ही, एसओजी के अधिकारी से भी बात करेंगे, उन्होंने जांच पूरी क्यों नहीं की? मंत्री ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगुनी करना चाहते हैं। वहीं, इस तरह की यूनिवर्सिटी बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने एक साल पहले सरकार को शपथ पत्र दिया था कि आईसीएआर से मान्यता ली जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं ली।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery