Sunday, August, 10,2025

दिव्यांगों का हक मारकर फर्जी सर्टिफिकेट से हथियाई नौकरी

जयपुर: सरकारी नौकरियों में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों का बड़ा मामला सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इस गड़बड़ी का खुलासा करते हुए 43 चयनित अभ्यर्थियों का पुनः मेडिकल परीक्षण करवाया।
इनमें से अब तक 29 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिनमें केवल 5 ही वास्तव में दिव्यांग पाए गए, जबकि 24 अभ्यर्थी पूरी तरह अयोग्य निकले। फर्जी तरीके से सबसे ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में की गई हैं। एसओजी एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़े से श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित और लोकोमोटर दिव्यांगता के प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त की। इन मामलों की जांच एमओजी के एएसपी भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में की गई। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों के मेडिकल बोर्ड से इनका परीक्षण कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों की दिव्यांगता अब० प्रतिशत पाई गई है, जबकि उन्होंने पूर्व में 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता का दावा कर नियुक्ति प्राप्त की थी।

एसओजी अब इन प्रमाण पत्रों के जारी होने की प्रक्रिया, डॉक्टरों की भूमिका और किसकी मिलीभगत से ये फर्जी दस्तावेज तैयार हुए, इसकी जांच करेगी। मामले में संबंधित विभागों से नियुक्ति रिकॉर्ड मंगवाए जाएंगे। अभी 13 लोक सेवकों की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। जिन अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया है, वे अध्यापक, स्टेनोग्राफर, एएनएम, सहायक प्राध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। ये वर्तमान में भरतपुर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर सहित अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं।

फर्जीवाड़े में ये शामिल

महेंद्र पाल, सहायक प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय देवगढ़, सवाई सिंह गुर्जर, सहायक प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय बयाना, हंटु गुर्जर, द्वितीय श्रेणी अध्यापिका, जहाजपुर, भीलवाड़ा, मनीष कुमार कटारा, तृतीय श्रेणी अध्यापक, भोपरथापा, दौसा, केशव उर्फ खुब्बाराम, स्टेनोग्राफर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीकर, कविता, स्टेनोग्राफर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जयपुर, बिकेश कुमार, तृतीय श्रेणी अध्यापक, जहागीरपुर, भरतपुर, भानुप्रताप कटारा, तृतीय श्रेणी अध्यापक, 14 एसएसडब्ल्यू कोला, हनुमानगढ़, नफीस, कनिष्ठ सहायक, पंचायती राज, जुरहरा, रणजीत सिंह, तृतीय श्रेणी अध्यापक, नगला तोता, भरतपुर, कलुआ राम, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, काकनपुर, डीग, पवन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, कोटड़ा, उदयपुर, विनोद कंवर शेखावत, तृतीय श्रेणी अध्यापक, माताफली सियावा, सिरोही, दिनेश कुमार, तृतीय श्रेणी अध्यापक, मंगलाराम तेतरवाल का बेरा, बाड़मेर, लोकेश, तृतीय श्रेणी अध्यापक, छीतरी भूतपुरा, भरतपुर, संजय, तृतीय श्रेणी अध्यापक, सलूडियां, बीकानेर, दीपू, एएनएम, कोलाडूंगरी, मकराना, गेपु राम, तृतीय श्रेणी अध्यापक (पदस्थापन नहीं), प्रशांत सिंह, सूचना सहायक (पदस्थापन नहीं), छिद्रपाल सिंह, सहायक प्राध्यापक (पंजाबी), श्रीकरणपुर, आसी कुमारी, एएनएम, पीएचसी मारूड़ी, बाड़मेर, डॉ. शंकर लाल मीणा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बूंदी, जगदीश चौधरी, तृतीय श्रेणी अध्यापक, बराकन, टाटगढ़, ब्यावर, किशोर सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, मकराना (प्रतिनियुक्ति)।

भनक लगने पर कई कर्मचारी हुए गैरहाजिर

एसओजी को पिछले दिनों 40 परिवाद मिले थे, जिनमें 66 लोक सेवकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप थे। जांच के दौरान 42 लोकसेवकों को नोटिस जारी कर मेडिकल जांच कराई गई, जबकि 24 कर्मचारी विभाग से अनुपस्थित हो गए। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में तीन चरणों में मेडिकल परीक्षण कराया गया। ये नियुक्तियां पिछले पांच वर्षों में हुई थीं। एसओजी को इस तरह की 30 और शिकायतें मिली हैं, जिनमें 35 लोगों पर फर्जीवाड़े के आरोप हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery