Sunday, August, 10,2025

शिक्षकों की करतूत... शिक्षा के मंदिरों को किया शर्मसार

बीकानेर/चूरू: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अनुशासनहीनता और शिक्षकों के गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार तो कभी नशे में स्कूल पहुंचकर हंगामा करने की घटनाएं शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर रही हैं।

साथ ही शिक्षा के मंदिरों को भी शर्मसार कर रही हैं। हाल ही में बीकानेर और चूरू जिलों में सामने आए दो मामलों ने न केवल शिक्षा विभाग को सकते में डाल दिया, बल्कि परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को भी हवा दी।

स्कूल लेक्चरर ने छात्रा को दिया लव लेटर

बीकानेर। खाजूवाला के दंतौर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल के लेक्चरर ने लव लेटर दे दिया। इस घटना के सामने आते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। बुधवार सुबह उन्होंने स्कूल पहुंचकर गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लेक्चरर को सस्पेंड कर दिया गया। लेक्चरर का मुख्यालय भी डूंगरपुर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार टीचर ने मंगलवार को छात्रा को लव लेटर दिया था। छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताया। परिजन ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल ने शाम को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को इसकी शिकायत भेजी। इसके बाद बुधवार दोपहर में निदेशालय से टीचर को निलंबित कर दिया गया।

चूरू के झारिया गांव में शराब के नशे में स्कूल पहुंचे पीटीआई ने किया हंगामा

चूरू। झारिया गांव के गवर्नमेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत पीटीआई राजदीप लांबा बुधवार सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया और हंगामा करने लगा। जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बैट लेकर उन्हें धमकाया। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने आरोपी पीटीआई को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को बाहर निकालकर मेडिकल जांच कराई, जिसमें  उसके खून में अल्कोहल की पुष्टि हुई। स्कूल प्रिसिपल और गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने शिक्षा विभाग और पुलिस थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को जल्द नहीं हटाया गया तो स्कूल पर तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा। दूधवाखारा थाने के हेड कान्स्टेबल ने बताया कि गांव के सरपंच प्रतिनिधि निसार खान ने पीटीआई राजदीप लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि पीटीआई राजदीप लांबा सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और हंगामा करने लगा। जब ग्रामीणों ने पीटीआई को उलाहना दिया तो पीटीआई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने पीटीआई राजदीप लांबा के खिलाफ अवांछित आचरण की शिकायत शिक्षा विभाग में दर्ज कराई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery