Wednesday, April, 23,2025

मोदी की लोकप्रियता से मुझे ईर्ष्या होती है: जेडी वेंस

जयपुर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने चार दिवसीय भारत दौरे के दौरान मंगलवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में 'ट्रेड एंड टेक्निक' पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने भारत और अमेरिका के बढ़ते व्यापारिक और तकनीकी संबंधों के बारे में अपने विचार साझा किए। वेंस ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर कई क्षेत्रों में सहयोग से आगे बढ़ेंगे और दोनों देशों के साझा हितों और भविष्य की संभावनाओं पर गहरा ध्यान दिया जाएगा।

उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता पर टिप्पणी की और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अतीत में वॉशिंगटन से लोग पीएम मोदी को उपदेश देने के दृष्टिकोण से आते थे, लेकिन अब मोदी यकीनन लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनकी स्वीकार्यता रेटिंग ऐसी है कि मुझे उनसे ईर्ष्या होगी। इस मजाक ने सभा में मौजूद लोगों के बीच
हंसी की लहर दौड़ा दी।

इस अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मुख्य सचिव सुधांश पंत भी उपस्थित रहे। वेंस ने कहा कि फरवरी में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग और समझौतों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकारें व्यापार एग्रीमेंट पर बातचीत कर रही हैं और जल्द ही नतीजों तक पहुंचेंगी। मैंने पीएम मोदी के साथ भी चर्चा की, और व्यापार एग्रीमेंट के टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर अच्छी प्रगति हुई है।'

भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अपनी यात्रा के दौरान यह भी कहा कि भारत में उनकी पत्नी उनके मुकाबले बड़ी सेलिब्रिटी हैं। 'यह मेरी पहली भारत यात्रा है, और मेरी पत्नी के माता-पिता का जन्म भारत में हुआ था। भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यापार वार्ता शैली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत सख्त नेगोशिएटर हैं और वे भारतीय उद्योगों के हितों के लिए दृढ़ता से लड़ते हैं। वेंस ने कहा, मैंने स्वयं देखा है कि पीएम मोदी अपने देश के व्यापारिक हितों की कितनी मजबूती से रक्षा करते हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वेंस का किया स्वागत

वेंस की जयपुर यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर किले में उनका आत्मीयतापूर्वक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने वेंस को बुके भेंट कर राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति और आतिथ्य परंपरा से परिचित कराया। सुबह 9 बजे वेंस, पत्नी उषा व बच्चों के साथ आमेर किले पर पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों और सजे हुए हाथियों के साथ राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया। लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें वेंस और उनके परिवार ने बेहद सराहा। बाद में उन्होंने किले का भ्रमण किया और राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर को देखा।

भारतीय संस्कृति और प्रगति की सराहना

वेंस ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'मैं भारत के इतिहास, वास्तुकला की प्राचीन सुंदरता और परंपराओं की समृद्धि से आश्चर्यचकित हूं। जयपुर आकर मुझे खुशी हुई। भारत में एक जीवंतता है और जीवन को समृद्ध बनाने की अनंत संभावनाएं हैं।'

ऊर्जा-AI में सहयोग की संभावनाएं

वेंस ने ऊर्जा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, अमेरिकी ऊर्जा भारत के परमाणु ऊर्जा उत्पादन लक्ष्यों को साकार करने में मदद कर सकती है, साथ ही भारत की एआई महत्वाकांक्षाओं को भी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery