Sunday, April, 06,2025

भीड़ नियंत्रणः रेल मंत्री वैष्णव की अध्यक्षता में बैठक, कई अहम फैसले 60 स्टेशनों पर बनेंगे प्रतीक्षा क्षेत्र टिकट कन्फर्म होने पर सीधा प्रवेश

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने देश के 60 बड़े स्टेशनों के बाहर स्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने का निर्माण कराने का फैसला किया है। जहां समय-समय पर भारी भीड़ होती है।

इन रेलवे स्टेशनों में से नई दिल्ली, आनंद विहार, दिल्ली, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। मंत्रालय इन स्टेशनों पर प्रवेश पर नियंत्रण लगाएगा। 'कन्फर्म' रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा। यह निर्णय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से अत्यधिक भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के करीब एक महीने बाद आया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां रेल भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की गई। रेलवे ने वर्ष 2024 के त्योहारों के दौरान, स्टेशनों के बाहर वेटिंग एरिया बनाए थे, जिससे सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका था।

यात्रियों को केवल तब प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई। महाकुम्भके दौरान इसी तरह की व्यवस्था प्रयागराज के नौ स्टेशनों पर की गई थी और यह काफी कारगर रही थी। इन अनुभवों के आधार पर, भीड़ नियंत्रण में सफलता मिली थी।

कैसे करेंगे काम

• अचानक आने वाली भीड़ को प्रतीक्षा क्षेत्र में ही रखा जा जाएगा।
• ट्रेन आने पर ही यात्रियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म पर प्रवेश।
• बिना टिकट यात्रियों या 'प्रतीक्षा सूची' टिकट वाले लोगों को बाहरी प्रतीक्षालय क्षेत्र में इंतजार करना होगा।
• सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदु होंगे सील।

नई पीढ़ी के संचार उपकरणों से होंगे लैस

एक अधिकारी ने बताया कि नई पीढ़ी के संचार उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अधिक भीड़ वाले सभी स्टेशनों पर वॉकी-टॉकी, उ‌द्घोषणा प्रणाली और कॉलिंग प्रणाली जैसे नवीनतम डिजाइन के डिजिटल संचार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

कर्मचारियों के लिए नई वर्दी और ID कार्ड

कर्मचारियों और सेवा कर्मियों के लिए नए डिजाइन के पहचान पत्र, नई वर्दी ताकि संकट की स्थिति में कर्मचारियों की आसानी से पहचान हो सके और प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति जैसे अन्य उपाय हैं जिन्हें लागू किया जाएगा। स्टेशन निदेशक को स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए मौके पर ही निर्णय लेने के लिए वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाएगा। स्टेशन निदेशक को स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेन के अनुसार टिकटों की बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार दिया जाएगा।

ये कदम भी उठाए जाएंगे

• एक और बड़ा फैसला चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने का है। 12 मीटर चौड़े (40 फीट) और छह मीटर चौड़े (20 फीट)
  मानक एफओबी के दो नए डिजाइन विकसित किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रैंप वाले ये चौड़े एफओबी महाकुम्भ के          दौरान भीड़ प्रबंधन में प्रभावी रहे थे।
• सभी चयनित 60 रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे। महाकुम्भ    के दौरान कैमरों ने भीड़ प्रबंधन में भी बड़ी सहायता की।
• बड़े स्टेशनों पर 'वॉर रूम' बनाए जाएंगे। भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी वॉर रूम में काम करेंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery