Saturday, September, 27,2025

नोएडा जैसी विकसित जगह के रूप में उभर रहा दौसाः डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

जयपुर: दौसा में शुक्रवार को 'दौसा के रत्न' कार्यक्रम के दौरान फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल ने सामाजिक सरोकार के तहत उन 25 प्रतिभाओं और संस्थाओं का सम्मान किया, जो बिना किसी मंच, पहचान और सहयोग के समाज सेवा में सक्रिय हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, दौसा एसपी सागर राणा, फर्स्ट इंडिया के सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत, दौसा नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति कल्पना जैमन, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि दौसा जिले का विकास तेजी से हो रहा है और यह प्रदेश के उन जिलों में शामिल होगा, जो नोएडा जैसी विकसित जगह के रूप में उभरेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से अब दौसा से दिल्ली पहुंचना बेहद आसान और समय की बचत वाला हो गया है।

इस अवसर पर पवन अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ईआरसीपी के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के योगदान को भी सराहा। सभी अतिथियों को फर्ट इंडिया की परंपरा के अनुसार पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में दौसा एक नए रूप में विकसित होने वाला है। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के एक तरफ गुड़गांव है, जिसका विकास सभी जानते हैं और दूसरी तरफ दौसा स्थित है। मैं मानता हूं कि जयपुर से भी बेहतर लोकेशन और कनेक्टिविटी के साथ दौसा का महत्व बढ़ गया है। दौसा-बांदीकुई इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक हब के लिए शुरुआत में जमीन संबंधी कुछ कठिनाइयां थीं, लेकिन अब एक हजार हेक्टेयर जमीन रीको को उपलब्ध कराने से यहां बड़े पैमाने पर विकास संभव हो गया है। आने वाले समय में इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, व्यापार में सुधार होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। सबसे बड़ी बात सरकार ने वर्षों से अटकी पड़ी ईआरसीपी योजना को आते ही लागू कर दिया। जो सरकार के खाते में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ईसरदा बांध से दौसा रिचार्ज होने वाला है, जिससे यहां फ्लोराइड और पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। पानी की समस्या दूर होते ही बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज, बिल्डर्स, यूनिवर्सिटीज यहां आएंगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
पवन अरोड़ा, सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर, फर्स्ट इंडिया न्यूज

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery