Saturday, September, 27,2025

हर प्रवासी बनेगा प्रदेश के विकास में भागीदार: CM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हैदराबाद दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात करते हुए राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील की। सीएम ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की ऊर्जा और योगदान से राज्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीएम ने घोषणा की कि प्रवासी राजस्थानियों के व्यावसायिक और सामाजिक प्रयासों में सहयोग के लिए एक विशेष विभाग का गठन किया जाएगा। सरकार हर साल प्रवासी राजस्थानी सम्मान देगी और विभिन्न अवसरों पर सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी। प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल संचयन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन को सशक्त करते हुए पिछले एक साल में 14 नए चैप्टर खोले गए हैं और 12 मौजूदा चैप्टर्स को सक्रिय किया गया है। न्यूयॉर्क, लंदन, रियाद जैसे वैश्विक शहरों में फाउंडेशन के चैप्टर सुचारू रूप से कार्यरत हैं, जो प्रवासी समुदाय को राज्य के विकास से जोड़ रहे हैं। सीएम ने बताया कि प्रवासियों के परिजनों की सुविधा के लिए हर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

सीएम कल रोडवेज की नई बसों को करेंगे रवानाः सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह अमर जवान ज्योति, जनपथ से ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत 128 नई ब्ल्यू लाइन एक्सप्रेस रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

'जीतो' जैसा नाम, वैसा ही काम

होटल ताज डेक्कन में आयोजित जीतो कनेक्ट कार्यक्रम में सीएम ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की सराहना की। उन्होंने कहा कि 'जीतो' ने जैसा नाम, वैसा ही काम किया है। यह समाज के प्रति संवेदनशील संगठन है, जो अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है। सीएम ने सभी से राजस्थान में निवेश का आह्वान किया। कार्यक्रम में उद्योग राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई, श्रम विभाग के शासन सचिव पी. रमेश, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल प्रेसिडेंट सुरेश एम. जैन, हैदराबाद चैप्टर प्रेसिडेंट पवन बंसल और सीआईआई तेलंगाना के पूर्व चेयरमैन साई डी. प्रसाद सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर मेंबरशिप की लॉन्चिंग भी हुई।

निवेश के लिए राजस्थान में अपार संभावनाएं

सीएम ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयों पर है। राइजिंग समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतर चुका है। राज्य को 350 बिलियन डॉलर = की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राजस्थान देश में तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क और पांचवां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क रखता है। दिल्ली-- मुंबई फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा प्रदेश से होकर गुजरता है। सात प्रमुख हवाई अड्डों के साथ निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है।

 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery