Saturday, December, 20,2025

भाजपा-जद (यू) ने छोटे सहयोगी दलों की सीटों पर की मंत्रणा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा के नेताओं ने बैठक कर उन विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा की, जिन्हें वे आपस में बदलने या छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

यह बैठक जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के आवास पर हुई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए। नवीन ने मांझी की नाराजगी को लेकर उठे सवालों को तवज्जो न देते हुए कहा, कहीं कोई कटुता नहीं है। सब कुछ ठीक है। सभी घटक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन में व्यस्त हैं, ताकि जल्द से जल्द नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकें। भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर पूछे जाने पर नितिन नवीन ने कहा, थोड़ा वक्त दीजिए, बहुत जल्द घोषणा होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास विचाराधीन हैं और अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें यहां घोषित किया जाएगा।

बैठक में भाजपा और जद (यू) दोनों दलों ने उन सीटों पर भी चर्चा की, जिनका वे छोटे सहयोगियों को समायोजित करने के लिए त्याग कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय समीकरणों के आधार पर कुछ सीटों की अदला-बदली भी संभव है। सत्तारूढ़ गठबंधन के दोनों प्रमुख सहयोगी दलों भाजपा और जद (यू) ने इस बार 243 सदस्यीय विधानसभा की 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

सुभासपा 153 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बलिया (उप्र)। राजग के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बिहार विस चुनाव में राजग द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। यूपी सरकार में भी शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने यह घोषणा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery