Tuesday, November, 25,2025

अब हर साल होगी RPF कर्मियों की भर्ती: वैष्णव

वलसाड (गुजरात): केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि भारतीय रेलवे पांच दशक से अधिक समय तक उपेक्षित रही, लेकिन अब राजग सरकार के दौरान इसमें आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के वलसाड में एक सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने यह घोषणा भी की कि आरपीएफ कर्मियों की भर्ती अब हर साल की जाएगी। उन्होंने कहा, हम सभी चिंतित थे कि अगर भर्ती हर चार या पांच साल में केवल एक बार होगी, तो इससे रेलवे में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए समस्याएं पैदा होंगी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल आरपीएफ में 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती की गई थी और अब 4,208 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब हर साल कांस्टेबल, उप-निरीक्षकों और निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। हर साल एक नए बैच को शामिल करने से सुरक्षा बल को उचित कैडर प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आरपीएफ के आधुनिकीकरण पर वैष्णव ने कहा कि आरपीएफ महानिदेशक के हालिया अनुरोध के अनुसार सभी अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को जल्द ही वीएचएफ (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी) वॉकी-टॉकी सेट मिलेंगे।

35,000 किलोमीटर पटरियां बिछाई

वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा, 50-60 वर्षों तक देश में रेलवे उपेक्षित रहा। आज रेलवे आमूलचूल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। पिछले 11 वर्षों में लगभग 35,000 किलोमीटर पटरियां बिछाई गई हैं। यह रेलवे के इतिहास में अभूतपूर्व है। परिणामस्वरूप, आज अधिक ट्रेन चल रही हैं।

1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास

वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें से 110 स्टेशनों का कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन किया जा चुका है, जबकि शेष स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 किलोमीटर पटरियों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। जब दुनिया भर के लोग रेलवे की इन विशाल उपलब्धियों को देखते हैं, तो वे चकित रह जाते हैं, क्योंकि समृद्ध देश भी इतने कम समय में इतना विद्युतीकरण हासिल नहीं कर पाए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery