Saturday, July, 05,2025

बजरी माफिया पर तकरार

जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया का आतंक फैल गया है और प्रदेश की भाजपा सरकार उन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर बजरी माफिया हावी होने का सीधा मतलब है कि ऊपर से नीचे तक बंधी की पहुंच बन चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि धौलपुर से लेकर टॉक तक बजरी माफिया ने आतंक मचा रखा है। बजरी माफिया की ओर से किए जा रहे अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि बजरी महंगी हो गई है, जिससे आम जनता में गुस्सा है। लोगों को घर बनाने में पसीने आ रहे हैं। प्रदेश में बजरी माफिया का हावी होना खतरनाक संकेत है और इसके खिलाफ सबको मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

गहलोत ने यह आरोप शुक्रवार को हिण्डौन जाते समय दौसा में मीडिया से बात करते हुए लगाए। वहीं गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पांच साल बनाम डेढ़ साल के सीएम भजनलाल के बयान पर कहा कि उनका पांच साल बनाम डेढ़ साल का जुमला है। हकीकत इससे कुछ अलग ही है। उस पर मैं समझता हूं कि आरएसएस वाले और बीजेपी के इंटेलेक्चुअल लोग हैं, जो राजनीति को समझते हैं, वे सब मन में हंस रहे होंगे कि बोल क्या रहे हैं? मेरा यह मानना है, वे खुद हंस रहे होंगे कि मैं क्या कमेंट करूं?

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

गहलोत ने चुनाव आयोग और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है, क्योंकि सरकार ने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और न्यायपालिका को दबाव में ले लिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग का नया नियम, जैसे जन्मतिथि प्रमाण पत्र मांगना, लाखों मतदाताओं को वोटिंग से वंचित कर सकता है। गहलोत ने चुनाव आयोग के कांग्रेस नेताओं के साथ व्यवहार को अशोभनीय बताया, विशेष रूप से राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव संबंधी सवालों का जवाब न देने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आयोग की विश्वसनीयता दांव पर है।

अब आरोप जड़ रहे, खुद अवैध खनन रोकने में रहे फेल: राठौड़

गहलोत के आरोपों पर पटलवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ही बजरी माफिया पनपा। उन्होंने दावा किया कि गहलोत सरकार ने बजरी खनन पर रोक लगाई, लेकिन पीछे के रास्ते से अवैध खनन को बढ़ावा दिया। राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने छोटे ब्लॉकों में बजरी खनन की अनुमति देकर और किसानों को अधिकार देकर माफिया पर अंकुश लगाया है। मदन राठौड़ ने चुनाव आयोग पर आरोपों को लेकर कहा कि गहलोत तीन बार इसी निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया से सीएम बने हैं, जिस पर अब सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तो आयोग पर भरोसा जताती है, लेकिन हारते ही ईवीएम और प्रक्रिया को दोष देती है। जांच एजेंसियों को लेकर बयान पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में एजेंसियों का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। हमारी सरकार जांच एजेंसियों पर कोई दबाव नहीं बनाती। मोदी सरकार में कानून सबके लिए बराबर है।

खुद नहीं रोक पाए अवैध खनन, अब बचकाने बयान दे रहे: अविनाश

गहलोत के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि अशोक गहलोत आज बिना वजह बचकाने बयान दे रहे हैं। बजरी पर बोलने से पहले उन्हें अपने ही कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए। तब उनके विधायक तक उनके खान मंत्री को खान माफिया कहकर पुकारते थे। मंत्री ने कहा कि गहलोत ने तो खुद एक बार चलती वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वीकार किया था कि अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है, इसलिए उन्हें वीसी करनी पड़ रही है। ये उनकी विवशता का सबूत था। कनकांचल वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर संत विजयदास ने 551 दिन आंदोलन के बाद आत्मदाह कर लिया था, तब गहलोत कहां थे। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय वर्ष 2023-2024 में जहां 7 हजार 4 सौ 60 करोड़ का राजस्व राज्य को प्राप्त हुआ था। वो आज 24 प्रतिशत बढ़ कर 9 हजार 2 सौ 28 करोड़ हो गया है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery