Wednesday, November, 26,2025

पंचायत व निकाय चुनाव में हार के डर से करा रहे SIR: कांग्रेस

जयपुर: अंता उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने वाले नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री अशोक चांदना, रोहित बोहरा, अमीन कागजी सहित कई कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। शपथ के बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या फिर 200 हो गई और कोरम पूरा हो गया। शपथ ग्रहण के बाद जीत से उत्साहित कांग्रेस ने पंचायती राज और निकाय चुनावों को टालने के मामले को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा कह रही थी कि अंता उपचुनाव सेमीफाइनल है और 2028 का फाइनल इसकी दिशा तय करेगा। लेकिन अंता की जनता ने भाजपा को ऐसा आईना दिखाया कि सरकार ने नतीजे आते ही मुख्य सचिव तक बदल दिया। विधानसभा चुनाव में अभी तीन साल बाकी हैं, फिर एसआईआर इतनी कराई जा रही है। जल्दी क्यों उन्होंने कहा कि भाजपा को पंचायती राज और निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए आनन-फानन में एसआईआर कराया जा रहा है।

कांग्रेस व विपक्षी दल कर रहे हैं अनावश्यक बयानबाजीः खर्रा

कांग्रेस के पंचायती राज और निकाय चुनावों को टालने के आरोपों पर पलटवार करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय चुनाव हों। कांग्रेस और विपक्षी दल चाहते हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नगरीय निकाय और पंचायत राज में प्रतिनिधित्व नहीं मिले। इसलिए वे अनावश्यक बयानबाजी करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। खर्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है कि जब तक राज्य पिछड़ा आयोग निकायवार अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े एकत्रित नहीं कर लेगा और फिर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकडे एकत्रित नहीं कर लेगा, तब तक आप ओबीसी वर्ग के आरक्षण का निर्धारण नहीं कर सकते हैं।

अंता के जनहित के मुद्दों को लगातार उठाता रहूंगाः भाया

शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने मुझ पर भरोसा जताया, कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की और अंता की जनता ने आशीर्वाद दिया। अब जनहित के सभी मुद्दों को विधानसभा के अंदर-बाहर उठाता रहूंगा। पैसे बांटने के आरोपों पर भाया ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं, लेकिन मैं अपने काम पर फोकस रखता हूं। क्षेत्र का विकास और लोगों की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को यूरिया की कमी को लेकर फिर धरना दिया जाएगा। वहीं, अंता उपचुनाव प्रभारी व विधायक अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी और जनता ने भाया की 30-40 साल की मेहनत पर मुहर लगाई। इस दौरान उपनेता रामकेश मीणा, विधायक रोहित बोहरा, विधायक अमीन कागजी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery