Tuesday, November, 25,2025

जयपुर मेट्रो फेज-2 से कम होगा शहर में यातायात का दबाव: भजनलाल

जयपुर:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सुगम और आधुनिक परिवहन व्यवस्था विकसित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। जयपुर की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए मेट्रो फेज-2 का विस्तार शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा देगा और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो विस्तार की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि मेट्रो फेज-2 यातायात दबाव कम करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना की लागत का सटीक आकलन किया जाए ताकि वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग हो और आमजन को मजबूत ट्रांजिट सिस्टम मिल सके। बैठक में मेट्रो के फेन-उए, उबी और उसी के प्रस्तावित रूट पर भी चचर्चा हुई। अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्लान को जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि फेज-2 में 36 स्टेशन होंगे। यह परियोजना सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, वीकेआई, जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधीनगर रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़ेगी।

जनसुनवाई में सैकड़ों शिकायतों का निस्तारण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकांश का मौके पर ही समाधान करवाया। महिलाओं, दिव्यांगों व बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंत्योदय सरकार की योजनाओं का प्रमुख लक्ष्य है और जनसुनवाई इसी दिशा में मजबूत कदम है। फरियादी उम्मीद लेकर आते हैं, इसलिए हर प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ।

भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाएं रूट

सीएम ने कहा कि मेट्रो स्टेशन उन स्थानों पर बनाए जाए, जहां सबसे ज्यादा यातायात दबाव रहता है, ताकि लोगों को तुरंत राहत मिले। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को राज्य सरकार ने मंजूरी देकर केंद्र सरकार को भेज दिया है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

देश-विदेश के प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स से वन-टू-वन संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश-विदेश स्थित 26 प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के अध्यक्षों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सभी अध्यक्षों से प्रवासी राजस्थानियों को 10 दिसंबर को होने वाले 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' से जोड़ने और राजस्थान के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स को मजबूत किया है। सभी 26 चैप्टर्स के अध्यक्ष मनोनीत हो चुके हैं और कार्यकारिणी का अनुमोदन भी पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य के लिए तेज गति से काम हो रहा है।

'राइजिंग राजस्थान' निवेश सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। प्रवास्नी राजस्थानियों की सुविधा के लिए हर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासियों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। सीएम ने हाल ही गठित 'राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग' की जानकारी देते हुए कहा कि यह विभाग प्रवासियों और सरकार के बीच मजबूत सेतु बनेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery