Tuesday, November, 25,2025

राजस्थान से धर्मेंद्र का रहा गहरा लगाव फिल्मों में भी झलकती थी पृष्ठभूमि

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का राजस्थान से विशेष लगाव रहा। रुपहले पर्दे की लोकप्रियता के साथ उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और अपना राजनीतिक सफर मरुस्थलीय धरती से शुरू किया। धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे के सितारे ही नहीं थे, बल्कि राजनीति में भी उनकी छाप राजस्थान की धरती से रही है, वे साल 2004 में भाजपा की टिकट पर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में उनकी फिल्मों की शूटिंग ने भी इस जुड़ाव को और गहरा किया। उनकी मशहूर फिल्म 'गुलामी' की शूटिंग रामगढ़-शेखावाटी में की गई, वहीं 'बंटवारा' और 'मेरा गांव मेरा देश' जैसी फिल्मों के दृश्यों में जयपुर-शेखावाटी की पृष्ठभूमि साफ झलकती है।

राजनीतिक तौर पर भी उनका सफर सादा रहा। सांसद रहते हुए उन्होंने बीकानेर के किसानों के साथ खड़े होने की छवि दिखाई और विवादों के बावजूद जनता से संबंध बनाए रखे। धर्मेंद्र का जाना न सिर्फ सिनेमा का, बल्कि राजस्थान के लोगों के दिल के एक हिस्से का अंत है। बीकानेर में कई विकास परियोजनाएं हमेशा धर्मेंद्र की याद दिलाती रहेगी।

धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी-सनी के साथ की थी सभा

2004 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर से कांग्रेस के रामेश्वर डूडी के सामने भाजपा ने धर्मेंद्र को उत्तारा था। कांटे की टक्कर को देखते हुए धर्मेंद्र ने बेटे बोबी और सनी देओल को जनसभा के लिए बुलाया था। इन दोनों ने रेलवे स्टेडियम में सभा की थी। इसके बाद माहौल बदल गया और धर्मेंद्र 57 हजार वोटों से चुनाव जीते थे। खास बात यह थी कि बीकानेर शहर के अलावा सभी सीटों से धर्मेंद्र पीछे रहे थे। धर्मेंद्र एक साल तक क्षेत्र में नहीं आए तो 'गुमशुदगी' के पोस्टर तक लगा दिए गए थे।

पहली फिल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे'

धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत 60 के दशक में 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' फिल्म से की। इस मूवी के लिए उन्हें 51 रुपए की फीस मिली थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्शन फिल्मों में धर्मेंद्र ने वो जलवा दिखाया कि उन्हें बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाने लगा। एक्शन के साथ ही धर्मेंद्र ने रोमांटिक और कॉमेडी मूवीज में भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। अपने कॅरिअर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की।

जड़ों से जुड़ा रहा राजस्थान

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था, लेकिन उनका पारिवारिक मूल राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ा बताया जाता है। बाद में उनका परिवार पंजाब में बस गया। धर्मेंद्र अक्सर कहा करते थे कि उन्हें राजस्थान की मिट्टी, लोग और संस्कृति बेहद प्रिय हैं।

दो शादी, 6 बच्चे

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं। प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं। दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता व अजीता देओल। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी अपने जमाने की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और वर्तमान में सांसद हेमा मालिनी सी की। हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल है।

सुबह इक्कीस का लुकआउट, दोपहर में मौत की खबर

सोमवार को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस से उनका लुक सामने आया। फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इक्कीस का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं। महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं। धर्मेंद्र जी, 21 वर्षीय अमर सैनिक के पिता के रूप में एक भावनात्मक शक्ति हैं। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में धर्मेंद्र की आवाज भी है, जिसमें वह कहते हैं, यह मेरा बड़ा बेटा अरुण है और यह हमेशा 21 का ही रहेगा। बता दें कि 'इक्कीस' का निर्देशन श्रीराम राघव ने किया है। यह एक वॉर ड्रामा है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अमिताभबच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

राजमंदिर में पहली फिल्म धर्मेंद्र की

धर्मेद्र का विश्वभर में फेमस जयपुर के सिनेमा हॉल राजमंदिर से भी खास किस्सा जुड़ा हुआ है। जब यह मशहूर सिनेमा हॉल बनकर तैयार हुआ तो इसमें सबसे पहली फिल्म लगी थी चरस। इस फिल्म के हीरो धर्मेंद्र थे। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला और यह हाउसफुल रही थी।

राजस्थान में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट

फिल्मों की शूटिंग और बीकानेर के सांसद होने के साथ-साथ धर्मेंद्र का एक और चीज से राजस्थान से नाता है। यहां पर ही उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) में सम्मानित किया गया। किसी भी एक्टर के जीवन में लाइफटाइम अचीवमेंट का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि वह उन्हें उनकी जीवनभर की अपने क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। राजस्थान में उन्हें यह सम्मान दिया गया। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery