Sunday, August, 24,2025

लोकसभा में शाह व राज्यसभा में नड्डा दिखे नए रूप में!

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक रूप दिखा। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी नए अवतार में नजर आए।

गृह मंत्री शाह का नया रूप लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश करते समय नजर आया। दरअसल संविधान संशोधन विधेयक पेश करते समय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी (सपा) सहित विपक्ष ने जमकर नारेबाजी और हुड़दंग किया था। इस दौरान शाह के समक्ष कागजों को उड़ा कर भी फेंका गया था। लेकिन अमित शाह शांत चित्त रहे और उन्होंने संयम बरतते हुए विधेयक पेश किया। अमित शाह के इस संयम, धैर्य और शांत चित्त स्वभाव की शीर्ष नेतृत्व ने सराहना की है। ज्ञात रहे कि संसद के 21 अगस्त को समाप्त हुए सत्र में कुल 21 बैठकें हुईं। लोकसभा में 120 घंटे चर्चा का समय निर्धारित था सिर्फ 37 घंटे ही चर्चा हो सकी। वहीं राज्यसभा में 41 घंटे 15 मिनट कामकाज हुआ, लेकिन 15 विधेयक पारित किए गए।

नड्डा का 'एंग्री यंग मैन' अवतार, विपक्ष के महारथी हुए पस्त

दूसरी ओर राज्यसभा में मौजूदा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का शानदार प्रदर्शन रहा। नड्डा के शक्तिशाली, मजबूत और तार्किक भाषण के सामने विपक्ष के महारथी भी पस्त हो गए। नड्डा के भाषण की सियासत से लेकर संसद के गलियारों तक चर्चा रही।
पहले राज्यसभा में सत्तापक्ष से कई वरिष्ठ मंत्री और शानदार वक्ता थे, लेकिन उनमें से अधिकांश के लोकसभा चुनाव लड़ने से उनका स्थान रिक्त हो गया। इसलिए अब वरिष्ठ और शानदार वक्ता के तौर पर जेपी नड्डा के कंधों पर यह भार आ गया। नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता हैं। ऐसे में सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का सामना करने के लिए नड्डा हरदम मौजूद रहे। खरगे को नड्डा ने कई मौकों पर निरुत्तर कर दिया।

मानसून सत्र के पहले ही दिन से दोनों नेताओं में जबरदस्त बहसबाजी हुई और यह सिलसिला सत्र के आखिरी सप्ताह तक जारी रहा। आमतौर पर सदन के नेता इतनी बहस नहीं करते हैं। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के दूसरे मंत्री और सांसद संभालते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री और सदन के नेता के साथ विपक्ष को करारा जवाब देने की भी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। सचमुच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्रबल शूटर नड्डा की इस भूमिका की खूब सराहना हो रही है।

ज्ञात रहे कि संसद सत्र में हर बार विपक्ष की तरफ से किसी न किसी बड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने की प्लानिंग होती है। इस बार बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सरकार को घेरा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery