Tuesday, November, 04,2025

जंगलराज से किया मुक्त, राजग को मिलेगा जनादेशः अमित शाह

पटना/छपरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सारण जिले में एक जनसभा और पटना में बुद्धिजीवियों की बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में राज्य को जंगलराज से मुक्त किया और इस विधानसभा चुनाव में राजग ऐतिहासिक जनादेश के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को परिवारवाद को राजनीति को सारिज करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश में 'जंगलराज' की कभी वापसी नहीं हो। शाह ने पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां वंशवाद को बढ़ावा देती हैं, जचकि राजग सुशासन और विकास की राजनीति का प्रतीक है। जनानि कहा कि जनता को यह तय करना होगा कि वह बेहतर कामकान को राजनीति चाहती है या परिवार को राजनीति। कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां केवल परिवार के हितों के लिए काम करती हैं।

शाह और प्रधान ने की नीतीश से मुलाकात

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का शुक्रवार को अतिम दिन था। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति और प्रचार को लेकर चर्चा हुई। शाह और कुमार की इस मुलाकात में जनता दल (यूनाइटेड) और भालपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार को शाह ने स्पष्ट किया था कि राजग बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लहेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद राजग विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शाह ने कहा था कि जहां भी हमें पूर्ण बहुमत मिला, चाहे वह राज्य हो या केंद्र, हमने गठबंधन की भावना से सरकार चलाई है।

बिहार नक्सली गतिविधियों से मुक्त

गृह मंत्री शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का जिक करते हुए कहा कि यह पहला विधानसभा चुनाव होगा जिसमें पूरे बिहार में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, क्योंकि राज्य अब नक्सलमुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को 'जंगाल राज' से मुक्त कर सुशासन की नीव रखी है। उन्होंने 15 वर्षों तक बिहार की खोई हुई गरिमा को बहाल किया और अब नया व विकसित बिहार बनाने की आधारशिला रखी है। उन्होंने सुशासन की नींव डाली, इसलिए उन्हें 'सुशासन बाबू' कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यह राजग सरकार का तीसरा चरण है और अब लक्ष्य है कि बिहार में भारी उद्योग स्थापित हों, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सूजन हो। उन्होंने दावा किया कि ऐसे काम न तो लालू जी कर सकते हैं, ना राहुल जी।

डेटा सेंटर हब बनाने और पलायन मुक्त राज्य बनाने की दिशा में करेंगे काम

शाह ने कहा कि नई सरकार बिहार को हेटा सेटर हब बनाने और पलायन मुक्त राज्य बनाने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की काति का नेतृत्व कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है और देश में महंगाई पिछले चार दशकों में सबरी कम उतर पर है।

राहुल गांधी व राजद को घेरा

शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी 'गुसपैठियो के अभियान का नेतृत्य कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग को ऐसे सभी नाम मतदाता सूची से हटाने याहिए। राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे है, लेकिन क्या वे बता सकते हैं कि इसके लिए बजट कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि लोगों को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार में जगल राज फिर कभी न लौटे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery