Thursday, December, 18,2025

मुख्यमंत्री सख्त, किसी तरह की ढिलाई स्वीकार्य नहीं

जयपुर: राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने का फैसला लिया है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ-साफ कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को गली-ढाणी तक उतरने और जनसरोकारों से जोड़ने का निर्देश दिया। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़ समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जहां एसआईआर अभियान के प्रभारी, सह-प्रभारी, बीएलओ प्रथम और जिला अध्यक्षों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।

सही मतदाता की पहचान प्राथमिकताः पटेल

मंत्री जोगाराम पटेल ने कार्यशाला में एसआईआर पर कहा कि सही मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना पार्टी का मुख्य प्रयास है। उन्होंने बताया कि गलत वोटरों के नाम काटने का काम चल रहा है, लेकिन नाम डिलीट होना या नहीं होना अभी प्रारंभिक विषय है। पहले भाग का काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे भाग का कार्य शेष है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को मजबूती से फील्ड में काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बड़ा दिखने से ज्यादा जरूरी मजबूत होना है।

दूसरे चरण की तैयारियों पर जोर

मुख्यमंत्री ने एसआईआर के दूसरे चरण की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं, जबकि सभी पात्र नागरिकों को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। फलौदी जैसे क्षेत्रों में सुस्ती की रिपोर्ट पर उन्होंने तत्काल दो-तीन अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश दिए। जयपुर और कोटा के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रगति की कमी पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए।

प्रभारियों से वन-टू-वन फीडबैक

बैठक में सीएम ने सातों संभागों के प्रभारियों से वन-टू-वन फीडबैक लिया। जयपुर से कैलाश वर्मा, अजमेर से प्रसन्न मेहता समेत अन्य ने एसआईआर की प्रगति बताई। कमजोर क्षेत्रों पर संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विकास रथों को गली-गली तक पहुंचाने का आदेश दिया गया। इन रथों के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एसआईआर पर संबोधन भी प्रस्तावित है। कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री हीरालाल नागर, कन्हैयालाल चौधरी, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश रावत, ओटाराम देवासी, जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत, राज्यवर्धन राठौड़ समेत विधायक गोपाल शर्मा, संदीप शर्मा, कुलदीप धनखड़, कैलाश वर्मा और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, राजकुमार रिणवा, श्रीचंद कृपलानी जैसे नेता पहुंचे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery