Sunday, April, 13,2025

दो ट्रेलर भिड़े, एक आग में हुआ राख... ड्राइवर जिंदा जला

जयपुर: पाली जिले के जाडन के पास शुक्रवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रेलर के दूसरे ट्रेलर से टकराने के बाद आग लग गई। इसमें चालक जिंदा जल गया, वहीं उदयपुर में नेशनल हाईवे पर देबारी के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में धुआं देखकर कार सवार पहले ही उतर गए। इसके बाद कार जलकर राख हो गई।

पाली सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जाडन के निकट शुक्रवार शाम को चूने से भरा एक ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। इस दौरान एक ट्रेलर में आग लग गई और उसका ड्राइवर जिंदा जल गया। इस हादसे में एक बाइक सवार महिला भी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार इंद्रा नगर के पास चूने से भरा एक ट्रेलर जाडन से पाली की तरफ जा रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के सामने गलत दिशा से बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उसने ब्रेक लगाए। ऐसे में पीछे से आ रहा ट्रेलर उससे टकरा गया और सड़क से नीचे खाई में उतर गया। इस ट्रेलर में आग लग गई और इसमें फंसा ड्राइवर जिंदा जल गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने की दमकल में तोड़फोड़

ग्रामीणों ने दमकल के देरी से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया और दमकल में तोड़‌फोड़ कर दी। सूचना पर सदर, शिवपुरा थाना पुलिस भारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटना से हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने सुचारू करवाया।

दौड़ती कार बनी आग का गोला

उदयपुर में नेशनल हाईवे पर देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर के पास शुक्रवार सुबह चलती कार में आग लग गई। आग इस कदर फैली की कुछ ही समय में कार आग का गोला बन गई और जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर दौड़ती कार में धुआं देख ड्राइवर ने सवारियों को बाहर निकाला, इसके बाद कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई। आग की सूचना पर प्रतापनगर पुलिस थाने से जाब्ता और दमकल मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वे मौके पर गए, तब वहां कार मालिक या चालक कोई नहीं मिला। जली हुई कार सड़क किनारे खड़ी थी। कार में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि गर्मी की वजह से या शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कार चित्तौड़गढ़ जिले की बताई जा रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery