Sunday, April, 13,2025

छुट्टी के दिन DOP दफ्तर खुला, IAS आशीष गुप्ता के रिलीविंग ऑर्डर जारी

जयपुर: आखिर आईएएस आशीष गुप्ता के भी रिलीविंग ऑर्डर जारी हो गए। वे केंद्र में डेपुटेशन पर जा रहे हैं। भारत सरकार से उनका नियुक्ति पत्र 27 मार्च को ही आ गया था, लेकिन राज्य सरकार में उनकी रिलीविंग प्रक्रिया पिछले 15 दिन में पूरी नहीं हो पा रही थी।

'सच बेधड़क' ने रिलीविंग में देरी होने पर आशीष का डेपुटेशन खतरे में पड़ जाने की खबर 11 अप्रैल को छापी थी। खबर पर तुरंत एक्शन हुआ। छुट्टी के बावजूद शुक्रवार को कार्मिक विभाग का दफ्तर खुला और अंततः दोपहर एक बजे आशीष गुप्ता को राहत देने वाला रिलीविंग ऑर्डर जारी हुआ। अब आशीष 3 सप्ताह की समय सीमा में दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारी आसानी से संभाल लेंगे। गौरतलब है कि आशीष गुप्ता 4 साल के डेपुटेशन पर उच्च शिक्षा विभाग के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में ज्वाइंट सेक्रेट्री (उप सचिव के समकक्ष) के पद पर जा रहे हैं।

इधर, आशीष की पोस्ट का चार्ज डीओपी ने अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा को दिया है। यह अलग बात है कि 2007 बैच के प्रमोटी आईएएस महेश खुद ही अगले महीने रिटायर हो रहे हैं। स्मरणीय है कि इसी प्रकार के मामले मे आईएएस प्रकाश राजपुरोहित के रिलीविंग ऑर्डर में भी देरी हो रही थी। उनका मामला भी 'सच बेधड़क' ने उठाया था। नौ अप्रैल को खबर छपने के बाद कार्मिक विभाग एक्शन में आया था और तब तुरत-फुरत उनके रिलीविंग ऑर्डर जारी हो पाए थे। गौरतलब है कि राज्य के दो और आईएएस दिल्ली जाने की राह पर हैं। आशुतोष ए.टी. पेडणेकर (2002 बैच) और भानू प्रकाष एटूरू (2003) बैच) को राज्य सरकार ने एनओसी दे दी है। अब दिल्ली से उनके बुलावे का इंतजार है।

राज्य को मिली एक और महिला आईएएस

राज्य को एक और महिला आईएएस मिली है। मध्य प्रदेश कॉडर की आईएएस छाया सिंह (2024 बैच) कॉडर बदल कर राजस्थान आ रही हैं। उनका विवाह राजस्थान कॉडर के आईएएस मोहित कासनिया (2022 बैच) से हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छाया सिंह का इंटर कॉडर चेंज हुआ है। इस संबंध में 11 अप्रैल को ही भारत सरकार के डीओपीटी ने ऑर्डर जारी किए हैं। कासनिया वर्तमान में भीनमाल में एसडीएम हैं। छाया सिंह मूलतः भोपाल की रहने वाली हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 65 वीं रैंक हासिल की थी, जबकि इनके पति ने 61वीं रैंक प्राप्त की थी। हनुमानगढ़ के रहने वाले युवा आईएएस कासनिया एमएनआईटी से ग्रेजुएट हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery