Friday, April, 25,2025

वार्ता विफल, तो नेताओं ने DGP दफ्तर के बाहर दे दिया धरना

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शमां के सोकर दौरे में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा द्वारा काले झंडे दिखाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। नागा की रिहाई की मांग को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम बुली सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल डीजीपी यूआर साहू से वार्ता करने पहुंचा। बार्ता विफल होने पर प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी के दफार के बाहर ही एक घंटे तक धरना दे दिया। बता दें, कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर पीसीसी मुख्यालय में बैठक बुलाई थी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के सामने विधायक विद्याधर चौधरी और पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी का मामला उठाते हुए पुलिस और सरकार की खिलाफत और सामूहिक गिरफ्तारी देने की बात कही। इस पर बैठक में सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाकर गिरफ्तारी देने को प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा।

आतंकवादी हमले पर भाजपा राजनीति नहीं करेः रंधावा

पार्टी के प्रदेश प्रभारी रथावा ने बैठक में कहा कि आतंकवादी हमले के बाद सभी को एकजुट होकर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए, लेकिन भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में जिस तरह से पाकिस्तान के दो टुकड़े किए गए थे। इस चार सभी देशवासी चाहते है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े हों। रंधावा ने कहा कि देश में अधिवीर योजना बंद होनी चाहिए और उसके स्थान पर सेना में नियमित भर्ती होनी चाहिए।

डोटासरा उलझते दिखे सीकर एसपी से

इसके बाद गोबिंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हर जिले में पुलिस दादागिरी कर रही है और सीएमओं के निर्देश पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं। सीकर में नामा ने सांकेतिक तौर पर काला झंडा मुख्यमंत्री को दिखाया था। एसपी ने विश्वास में लेकर उरों हिरासत में लिया, अब बर्बरता कर रहे हैं। उन्होंने डीजीपी दफ्तर के बाहर धरने के दौरान सीकर एसपी से फोन पर उलझते हुए नाराजगी जताई।

भाजपा नेताओं ने की डोटासरा की निंदा

पीसीसी में डोटासरा के बयान की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने घटिया स्तर का बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों को सुना भी नहीं जा सकता। कांग्रेस के नेता पहलगाम घटनाक्रम पर किस तरह के बयान दे रहे हैं, यह देश देशा रहा है। उन्होंने रौबाई वाडा के बयान पर कहा कि काग्रेस के दामाद के बयानों को भी देश सुन रहा है।

सुनिए राहुल गांधी जी, गर्व होगा आपको...

डोटासरा के बयान पर बीजेपी राजस्थान ने एक्स पोस्ट में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पूरा देश गम के माहौल में है, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भाषा देखिए। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियों को शेयर करते हुए लिखा 'अपने प्रदेश अध्यक्ष की भाषा सुनिए राहुल गांधी जी, गर्व होगा आपको।'

विश्वास में लेकर पुलिस ने बर्बरता की

मामले को लेकर बैठक में राजकुमार शर्मा ने ओमप्रकाश नागा के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने और उनका जुलूस निकालने की बात कही। इस पर विद्याधर चौधरी ने कहा कि अगर आज हम उसके लिए आवाज नहीं उठाएंगे, तो कार्यकर्ता कभी भी इस तरीके से खंडा नहीं होगा। वहीं, टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई है। सत्तारूढ पार्टी के विधायक के परिजन पुलिस थानों पर हमला करके अपराधियों को छुड़ाकर ले जा रहे हैं। वहीं, पुलिस व जनता की आवाज को उठाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

28 को रामलीला मैदान में खरगे की सभा

संविधान बचाओ रैली के तहत मल्लिकार्जुन खरगे की 28 अप्रैल को जयपुर के रामलीला मैदान में सभा होगी। इसकी तैयारी को लेकर पीसीसी में बैठक हुई, जिसमें आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में जयपुर की रैली में जयपुर सहित आठ जिलों से कम से कम एक-एक हजार लोगों को लाने का टारगेट नेताओं को दिया गया। वहीं, सभी जिलों के प्रभारियों अपने जिलों में जाकर रैली की तैयारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, 28 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली के बाद जिले और विधानसभा स्तर पर रैली होगी। उसके बाद 17 मई से 30 मई तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलेगा।

हमेशा दिल्ली रैली में राजस्थान की सबसे बड़ी भागीदारी रही: गहलोत

बैठक के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जब जब कांग्रेस ने कोई रैली अथवा प्रदर्शन किया है तो उसमें सबसे बड़ी भागीदारी राजस्थान की रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की 1978 में जयपुर में पहली रैली ऐतिहासिक हुई थी। इसलिए राजस्थान से एआईसीसी को बहुत आशाएं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान पर लगातार प्रहार कर रही है। ऐसी स्थिति में भाजपा को कडा जवाब देना होगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery