Wednesday, August, 27,2025

जम्मू में भारी बारिश व भूस्खलन में 11 लोगों की मौत, कई फंसे

जम्मू / शिमला: उत्तर भारत के बड़े हिस्सों विशेषरूप से हिमालयी क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार बारिश ने कहर बरपाया जहां भूस्खलन हुए, निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई सड़कें व पुल बह गए। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा, जम्मू के डोडा जिले में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गई, इमारतें ढह गईं, राजमार्गो से संपर्क टूट गया और इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी तक की यात्रा स्थगित कर दी गई।

शाह ने उपराज्यपाल व सीएम से ली हालात की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर हुए भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। शाह ने 'एक्स' पर लिखा, जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखद है। मैंने इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है और एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच रही है।

ब्यास नदी के उफान में बहुमंजिला होटल व चार दुकानें बही

शिमला से प्राप्त खबरों के अनुसार कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराएं एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा ले गई। नदी में उफान के कारण पानी मनाली के अलू मैदान में घुस गया, जबकि चंडीगढ़ और मनाली को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंगलवार सुबह तक राज्य में कुल 690 सड़कें बंद थी। बंद सड़कों में से 320 मंडी जिले में और 132 कुल्लू में स्थित हैं। ब्यास नदी में मनाली-लेह राजमार्ग का लगभग 200 मीटर हिस्सा बह गया, जिससे मार्ग बंद हो गया और पर्यटक फंस गए। कुल्लू शहर की जोड़ने वाली मनाली की दाहिने ओर की सड़क पर भी स्थिति गंभीर है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दो बड़े हिस्से बह गए, मनाली से बुरुआ जाने वाली सड़क भी ओल्ड मनाली के पास बह गई।

बचाव टुकड़ियां और हेलिकॉप्टर तैनात

सेना ने मंगलवार को जम्मू और पंजाब के आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान शुरू किया, जिसमें फंसे हुए नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों को निकालने के लिए कई बचाव टुकड़ियां और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कई जलमग्न इलाकों से दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और विभिन्न स्थानों पर बचाव कार्य जारी है, जिनमें जम्मू स्थित शेर-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी शामिल है, जहां छात्रों का एक समूह जम्मू के बाहरी इलाके में एक इमारत के अंदर फंसा हुआ है। इन्हें निकालने का प्रयास जारी है। जम्मू सेक्टर में, जलमग्न इलाकों से लोगों को निकालने में मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर चार बचाव टुकड़िया तैनात की गई है।

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery