Friday, April, 25,2025

शिक्षा निदेशालयों में 5 वर्ष से ज्यादा समय से जमे कार्मिक हटेंगे

जयपुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को बीकानेर दौरे पर तीन सरपंचों और तीन वीडीओ को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक डीईओ को सस्पेंड किया, तो दूसरे का डेपुटेशन निरस्त किया। साथ ही, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि निदेशालय में लगातार 5 साल से जमे कार्मिकों को हटाया जाए। इसके बाद उन्होंने वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मान समारोह में हिस्सा लिया।

यंग डीईओ की डायरेक्ट भर्ती हो

बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि डीईओ की डायरेक्ट भर्ती की कवायद शुरू की जाए। जब युवा आईएएस बन सकता है, तो डीईओ क्यों नहीं! अभी ज्यादातर डीईओ रिटायरमेंट के पास होने के कारण बड़ा निर्णय लेने से बचते है। भ्रष्टाचार में लिप्त या स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों के नाम स्कूल बोर्ड पर चस्पा करें। शिक्षक मोबाइल लेकर स्कूल आ सकते हैं, लेकिन उसे प्रिंसिपल रूम में रखकर ही कक्षा में जाएं।

फाइल रोककर बैठे तो होगी कार्रवाई

दिलावर ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में कोई भी फाइल 15 दिन से ज्यादा रुकनी नहीं चाहिए। अब तक की सभी पेंडिंग फाइल्स का निस्तारण आगामी 45 दिन में करने के निर्देश दिए। साथ ही, पेंडिंग फाइल्स की सूची भी तीन दिन में जयपुर भेजने के निर्देश दिए। बैठक मे दिलावर ने आदेशों की पालना में लापरवाही ने पर डीईओ (डीपीसी) राकेश कुमार ढल्ला को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही, डीईओ (भर्ती) किशनदान चारण का डेपुटेशन खत्म करने के निर्देश दिए।

एक माह में 25 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट

दिलावर ने कहा कि मानसून के दौरान पौधारोपण अभियान चलाकर 25 करोड पौधे लगाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी प्रतिदिन 10 और स्कूल का प्रत्येक कार्मिक प्रतिदिन 15 पौधे लगाएगा। यानी महीने में हर विद्यार्थी 300 और और प्रत्येक कार्मिक 450 पौधे लगाएगा।

घुमंतू बच्चों का एडमिशन न रोकें

शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमंतू बच्चों का स्कूल में एडमिशन कागज के अभाव में ना रोकें, उसके कागज बनवाएं। घुमंतू बच्चों को लेकर घुमंतू वाहन भी चलाया जाएगा, जिस पर घुमंतू जाति के ही शिक्षक को लगाने के प्रयास रहेंगे।

तीन सरपंच और तीन वीडीओ सस्पेंड

दिलावर ने उदासर, रायसर और नौरंगदेसर में सफाई नहीं होने पर तीनों सरपंचों महेंद्र सिंह, भगवाना राम और वीरेंद्र सिंह के साथ वीडीओ रायसर राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर के वीडीओ कौशल्या पुरोहित, उदासर के वीडीओ चिरंजीव शर्मा को निलंबित करने के आदेश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery