Sunday, April, 13,2025

चांदी की पोशाक धारण कर फूलों के बंगले में विराजेंगे बालाजी

जयपुर: बल-बुद्धि और विद्या के दाता चिरंजीवी श्री रामदूत पवनपुत्र हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव शनिवार को पंचग्रही युति योग में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में सुबह भगवान का पंचामृत, विभिन्न तीथों के जल, फलों के रस आदि से अभिषेक के बाद सिंदूरी चोला धारण कराकर नवीन पोशाक पहनाई जाएगी। फूल बंगला की झांकी सजाई जाएगी।

श्रद्धालु दिनभर सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि के पाठ कर भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे। शाम को छप्पन भोग के साथ महाआरती के कार्यक्रम होंगे जिनमें शहर के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। शहर में शोभायात्राएं निकलेंगी जिनमें हनुमानजी की लीलाओं से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 57 साल बाद मीन राशि में सूर्य बुध शुक्र शनि व राहु ग्रह की पंचग्रही युति बनने से इस योग में हनुमान आराधना करना शुभ फलदायी रहेगा। शहर के सबसे प्राचीन चांदपोल हनुमान मंदिर में सुबह हनुमानजी का दूध, पंचामृत आदि से अभिषेक कर फूल बंगला सजाया जाएगा। पुजारी सुभाष पारीक व चेतन अग्रवाल ने बताया कि हनुमानजी के चांदी का फूल बंगला सजेगा जिसमें हनुमानजी को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा।

मोती डूंगरी से काले हनुमान मंदिर जाएगी ध्वज पदयात्रा

काले हनुमान मंदिर चांदी की टकसाल के महंत गोपालदास महाराज की मौजूदगी में शनिवार दोपहर 3:15 बजे 18 वीं ध्वज पदयात्रा मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना होकर काले हनुमान मंदिर पहुंचेगी। युवाचार्य योगेश शर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व ही शुक्रवार रात्रि को विग्रह का सहस्त्र धाराभिषेक कर हनुमानजी को नूतन पोशाक धारण कराई गई। इस अवसर पर हवन किया गया। संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के बाद शाम को हनुमान जी की विशेष झांकी, श्रृंगार व भजन संध्या के कार्यक्रम हुए।

108 आसन पर होंगे संगीतमय सुंदरकांड पाठ

मंदिर श्री दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने बताया महंत पुरुषोत्तम दास महाराज की मौजूदगी में शुक्रवार को हनुमान जी का पंचामृत सहस्त्रधारा अभिषेक कर सिंदूर का चोला अर्पण कर रंगीन पन्नियों से हनुमानजी का सुंदर श्रृंगार किया गया। 12 अप्रैल को भगवान के फूल बंगला की झांकी सजाकर हनुमत सहस्त्रनामावली से तुलसीदल व चोगनी के लड्डू भोग में अर्पित कर सुबह 7:15 बजे बालाजी महाराज की आरती उतारी जाएगी। 108 आसन पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा। मध्याह्न 12:15 बजे राजभोग आरती के बाद भंडारा प्रसादी होगी।

आरती में राज्यपाल होंगे शामिल

दिल्ली जयपुर बाइपास स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर में भगवान को 61 किलो चांदी की पोशाक धारण कराई जाएगी। नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा व महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे विशेष आरती में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सम्मिलित होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery