Saturday, April, 05,2025

राइजिंग राजस्थान का दूसरा दिन: यूके, दुबई, नेपाल और मुंबई से आए प्रवासी उद्यमी छाए

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का दूसरा दिन प्रवासी राजस्थानियों के नाम रहा। मंगलवार को यूके से आए एन. सेठिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठिया, दुबई से आए राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के अध्यक्ष अशोक ओढरानी, नेपाल से आए सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन डॉ. बिनोद चौधरी और मुंबई से आए पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पीरामल समिट में शामिल हुए। अशोक ओढरानी ने कहा कि हम जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेंगे, जो मेड इन राजस्थान होगी। वहीं, निर्मल कुमार सेठिया ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यह साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। नेपाल के संसद सदस्य डॉ. बिनोद चौधरी ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश की संस्कृति और विरासत के वाहक के रूप में देश-दुनिया में उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। अजय पीरामल ने कहा कि आर्थिक निवेश के साथ ही सामाजिक निवेश भी जरूरी है। पीरामल फाउंडेशन राजस्थान सरकार के सहयोग के माध्यम से झुंझुनूं सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

 

दुबई की तर्ज पर इन्वेस्टमेंट पार्क खोलने की योजनाः ओढरानी
प्रवासी उघोगपति आरबीपीजी ग्रुप के चेयरमैन अशोक ओढरानी ने कहा कि हम जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेंगे, जो मेड इन राजस्थान होगी। इसके अलावा दुबई की तर्ज पर हम एक इन्वेस्टमेंट पार्क भी खोलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जयपुर के महावीर स्कूल और महाराजा कॉलेज से पढ़ाई की है। 1967 में 18 साल की उम्र में 5 दिन की शिप की यात्रा से दुबई पहुंचा था। वहां 5 साल नौकरी करने के बाद 1973 में सुपर टेक्निकल एंटरप्राइजेज के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया था। ओढरानी दुबई में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (RBPG) के चेयरमैन हैं। ओढरानी ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति ही हमारी सफलता का आधार है। उन्होंने कहा कि आरबीपीजी संगठन यूएई में प्रवासी राजस्थानियों एवं राजस्थान सरकार में मध्य निवेश, सीएसआर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2024) निवेश के क्षेत्र में हॉलमार्क है। उन्होंने प्रदेश में व्यवसाय के विस्तार को लेकर रुचि व्यक्त की।

आर्थिक के साथ ही सामाजिक निवेश भी जरूरी : पीरामल
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि आर्थिक निवेश के साथ ही सामाजिक निवेश भी जरूरी है। पीरामल फाउंडेशन राजस्थान सरकार के सहयोग के माध्यम से झुंझुनूं सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आज सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ है। जहां पहले कोई भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहता था, लेकिन अब हमारे प्रयासों से इसमें बदलाव आया है। आज राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश में दूसरे नम्बर पर है और झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रगति में सभी वर्गों का साथ सुनिश्चित करते हुए समाज सेवा में आगे आएं। फार्मास्यूटिकल, वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर एनालिटिक्स और ग्लास पैकेजिंग में रुचि रखने वाला पीरामल समूह राजस्थान में निवेश को तैयार है।

सफलता के लिए एकता और मानवता जरूरी: निर्मल कुमार सेठिया
प्रवासी उद्योगपति एन. सेठिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज (यूके) के फाउण्डर एवं चेयरमैन निर्मल कुमार सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यह साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सफल होने के साथ ही हम सभी को एकता और मानवता को भी अपनाना चाहिए। राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान में बहुत अधिक निवेश आएगा और धरातल पर भी दिखेगा।
एन. सेठिया समूह ने कई व्यापार, उद्यम और क्षेत्रों में विस्तार किया है, जैसे कि सुरक्षा मुद्रण और बैंकनोट स्याही निर्माण, चीनी शोधन, बिजली उत्पादन, चाय बागान और एक अद्वितीय चाय पैकिंग सुविधा। चाय के शौकीनों को अलग-अलग आकार, साइज और रंगों की अनगिनत चायदानियां देखने को मिलती हैं। हालांकि, "द इगोइस्ट" हीरे और माणिक से सजी कला का एक असाधारण नमूना है। गिनीज वर्ल्ड रिवाइ र्स मान्यता प्राप्त यह समृद्ध रचना भारतीय मूल के एक सफल व्यवसायी निर्मल सेठिया के दिमाग की उपज थी

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery