Friday, September, 26,2025

लगता है हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दियाः ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर निशाना साधते नजर आ रहे थे। लेकिन चीन में हाल ही में संपन्न हुए एससीओ सम्मेलन के बाद अब ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया दूध सोशल पर लिखा कि, लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ट्रंप ने पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि, लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो। वहीं, ट्रंप की पोस्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'इस समय इस पोस्ट पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।'

50 प्रतिशत टैरिफ के बाद रिश्तों में खटास

भारत-अमेरिका संबंधों में खटास तब और गहरी हो गई जब ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया और साथ ही रूस से कच्चा तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा दिया।

एससीओ समिट ने खींचा विश्व का ध्यान

ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई है जब पिछले दिनों चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकियों ने विश्व का ध्यान खींचा था।

विदेश मंत्रालय ने खारिज की नवारो की टिप्पणी

विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा मूल्यों और मजबूत जन-स्तरीय संबंधों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी कई चुनौतियों का सामना कर चुकी है, पर दोनों देश ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले नवारी ने तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना की थी। उनका आरोप था कि भारत रूसी तेल को अन्य बाजारों में बेचकर मुनाफा कमा रहा है। उन्होंने विवादास्पद रूप से कहा कि भारत में केवल "ब्राह्मण" ही इससे फायदा उठा रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery