Wednesday, December, 17,2025

भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीः प्रधानमंत्री

अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जॉर्डन पहुंचने के बाद कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। वह तीन देशों की चार दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की और उनका औपचारिक स्वागत किया। इसे दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों का विशेष संकेत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "अम्मान पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए जॉर्डन के हाशमी साम्राज्य के प्रधानमंत्री जाफर हसन का आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगी।"

गौरतलब है कि यह यात्रा 37 वर्षों के अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की जॉर्डन की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। यह ऐसे समय में हो रही है जब भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिससे इस दौरे का महत्व और बढ़ गया है।

व्यापार और निवेश पर अहम बातचीत

जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के 75 वर्षों पुराने मजबूत और स्थायी संबंधों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जॉर्डन भारत के साथ विशेष रूप से आर्थिक, निवेश और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर तलाशने का इच्छुक है। मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय इन्न अल हुसैन से मुलाकात की, जिसमें व्यापार और निवेश पर चर्चा की।

मोदी बोले... प्रवासी हमारी शक्ति

प्रधानमंत्री मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनसे भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उनका स्नेह और भारत की प्रगति पर गर्व, भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच अटूट संबंधों को दर्शाता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery