Thursday, December, 18,2025

इथियोपिया में ऐतिहासिक समझौते ओमान में मिलेगी रिश्तों को नई गति

अदीस अबाबा/मस्कट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इथियोपिया यात्रा को भारत-इथियोपिया संबंधों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच उठाए गए कदम 'विकास और जन-केंद्रित प्रगति' पर आधारित साझेदारी को मजबूत करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया ने अपने रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक उन्नत किया, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय है। प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ व्यापक बातचीत की। दोनों नेताओं की मौजूदगी में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों के प्रशिक्षण, सीमा शुल्क मामलों में प्रशासनिक सहयोग और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना से जुड़े तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही जी-20 के तहत ऋण पुनर्गठन, शिक्षा, कृत्रिम मेधा (एआई), स्वास्थ्य और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि शासन, शांति स्थापना, डिजिटल क्षमता और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग का केंद्र बिंदु आम नागरिकों को सशक्त बनाना है। उन्होंने युवाओं को भविष्य का निर्माता बताते हुए कहा कि ज्ञान, कौशल और नवाचार पर दिया जा रहा जोर दोनों देशों के साझा विजन को दर्शाता है। इथियोपिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया' प्रदान किया गया। यह सम्मान पाने वाले वह पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने।

ओमान भारत का भरोसेमंद मित्र

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को ओमान पहुंचे। मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमान भारत का भरोसेमंद मित्र और ऐतिहासिक साझेदार है तथा यह यात्रा सहयोग के नए अवसर खोलने वाली है। ओमान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी सुल्तान हसीम बिन तारिक के साथ रणनीतिक, वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इस प्रकार, इथियोपिया से ओमान तक प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा भारत की सक्रिय और जन-केंद्रित कूटनीति को वैश्विक मंच पर नई मजबूती देती दिख रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery