Friday, September, 26,2025

रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मेले का आगाज... पहुंचने लगे श्रद्धालु

सवाई माधोपुर: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में तीन दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभमंगलवार से हुआ। मुख्य मेला बुधवार को होगा। मेला शुभारंभके साथ ही यहां पर पैदल यात्रियों के जत्थे पहुंचने लगे हैं। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से मेले में माकूल व्यवस्थाएं की गई है। वहीं, लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां 50 से अधिक निशुल्क भंडारे लगाए गए हैं। जिला कलेक्टर काना राम ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, डीएफओ रामानंद भाकर, एएसपी रामकुमार कस्वां सहित अन्य अधिकारियों के साथ गणेशधाम से जोगी महल तक सम्पूर्ण मेला मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। भारी बारिश के कारण मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें सोमवार को मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया गया है।

24 घंटे होंगे गणेशजी के दर्शन

मंगलवार से तीन दिन तक मेले का आयोजन चौबीसों घंटे चलेगा। मार्गों पर बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था और भंडारों की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान 1500 से अधिक पुलिस बल सहित प्रशासनिक अमला और वन विभाग की टीमें पर्याप्त संख्या में तैनात की गई हैं।

सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर

जिला प्रशासन की ओर से यहां पर जगह-जगह करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे टाइगर के हमले व जल भराव वाली जगह पर श्रद्धालुओं के नहाने से होने वाले हादसों से बचा जा सके। मेला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सिविल डिफेंस के पांच-पांच जवान हर जल भराव के प्वाइंट पर तैनात किए गए हैं। वहीं, एक टीम बचाव उपकरण सहित गणेश धाम चौकी पर तैनात रहेगी।

24 घंटे चलेगा नियंत्रण कक्ष

मेला क्षेत्र में चिकित्सा टीमों की 8-8 घंटे की पारियों में ड्यूटी रहेगी तथा एम्बुलेंस भी तैनात की गई। खाद्य निरीक्षक और रसद विभाग की टीमें मिलावटी और सड़े-गले खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए निगरानी रखेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला रसद अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भण्डारों में गुणवत्तापूर्ण भोजन वितरित हो। गणेशधाम तिराहे एवं रणथम्भौर दुर्ग स्थित मंदिर परिसर में 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery