Monday, April, 07,2025

बच्चों की जगह स्कूलों में... कोई रास्ते पर भीख मांगता नहीं मिले

हनु‌मानगढ़: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि बच्चों की जगह स्कूलों में होनी चाहिए, कोई बच्चा सड़क पर भीख मांगता नहीं मिले। इसके लिए शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को समन्वय से काम करने की जरूरत है। वे बुधवार को हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। गांव, ढाणी में शिक्षा का प्रभावी प्रसार हमारी प्राथमिकता बने। इससे पहले राज्यपाल को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, वे भाजपा नेताओं से भी मिले। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा नेता कैलाश मेघवाल, अमित साहू, दमयंती बेनीवाल, विकास गुप्ता, मदन पूनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, अमित जैन, सुशील जोशी आदि ने राज्यपाल का स्वागत किया।

राज्यपाल के दौरे को देखते हुए सर्किट हाउस व कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। टीम प्रभारी शैलेंद्र
सिंह, मुकेश कुमार, वीरचंद, अजीत पाल सिंह आदि के साथ सीआईडी व पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

नशे की प्रवृत्ति की हो रोकथाम

राज्यपाल ने अफसरों को सुशासन का पाठ पढ़ाते हुए योजनाओं का फीडबैक लिया। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को प्रत्येक माह इसकी मॉनिटरिंग तथा समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का समयबद्ध प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश देते हुए जल जीवन मिशन के तहत प्रभावी कार्य कर हर घर में शुद्ध जल पहुंचाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

ग्रामीण सड़कों के विकास पर दिया जोर

राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया और भावी पीढ़ी को बौद्धिक रूप से सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने औद्योगिक विकास और किसान हितैषी योजनाओं पर भी निर्देश दिए। राज्यपाल ने जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और अधिक रोजगार अवसर सृजित करने की बात कही। पीएम सूर्यघर और पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जल संरक्षण और ग्रामीण सड़कों के विकास पर भी जोर दिया।

इन योजनाओं की समीक्षा

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजीविका, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery