Friday, September, 26,2025

बांसवाड़ा से देश को 1.21 लाख करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी

जयपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से देशभर के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। इस दौरान वे माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करेंगे, जिसे राजस्थान को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सीएमओ में बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर गृह व परिवहन विभाग को विशेष निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा यात्रा के दौरान राजस्थान को रेल क्षेत्र में भी बड़ी सौगात देंगे। वे बीकानेर-दिल्ली कैंट, जोधपुर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत 25 सितंबर से नियमित चलेगी। यह आठ कोच की ट्रेन जयपुर और अलवर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी और डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी व गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।

पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, आईटी और जनसंपर्क विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा संगठन ने भी कसी कमर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा प्रवास कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ नेता, मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर बांसवाड़ा और आसपास के जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery