Tuesday, August, 12,2025

तकनीकी शिक्षा को राष्ट्र निर्माण के साथ जोड़ें युवा: बागडे

जोधपुर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में तकनीकी शिक्षा की भूमिका का स्मरण कराते हुए कहा कि शिक्षा केवल औपचारिक डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह समाज एवं देश के प्रति दायित्व बोध का माध्यम बने। वे बुधवार को जोधपुर में एमबीएम विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत केवल एक समारोह नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन का नया अध्याय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी ज्ञान को 'रोजगार' तक सीमित न रखें, बल्कि 'राष्ट्र पहले' की  भावना से नवाचार, उद्यम और जनकल्याण में इसका प्रयोग करें। इसके साथ ही बागडे ने यह भी कहा कि नवगठित एमबीएम विश्वविद्यालय ने अल्प समय में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। समारोह की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. डॉ. अजय कुमार शर्मा ने की। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अर्जित ज्ञान को समाज, राष्ट्र एवं मानवता के हित में उपयोग करें।

युवा डिग्री तक सीमित न रहकर नवाचार करें

दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय उन्नति का माध्यम है। युवा शक्ति नवाचार की जननी है और उन्हें चाहिए कि वे केवल डिग्री तक सीमित न रहकर नवाचार करें, स्वरोजगार अपनाएं और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस युग में अभूतपूर्व अवसरों के साथ चुनौतियां भी हैं, जिन्हें युवा वर्ग अपने आत्मविश्वास और ज्ञान से पार कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी।

16 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान

समारोह में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को डिग्री एवं गोल्ड मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर कुल 717 स्नातक (32) बी. आर्किटेक्चर एवं 30 एमसीए), 117 स्नातकोत्तर, 7 पीएचडी की डिग्री और 16 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

ये रहे मौजूदः इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, विधायक हमीर सिंह भायल, प्रो. संत कुमार चौधरी, प्रो. माला त्रिवेदी, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग, महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलगुरु प्रो. अजीत कर्नावट, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलगुरु प्रो. अरुण कुमार, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर, एनआईएफटी, जोधपुर के निदेशक प्रो. जी.एच.एस. प्रसाद, काजरी के निदेशक प्रो. सुमंत व्यास, आफरी के निदेशक प्रो. तरुणकांत आदि मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery