Monday, December, 15,2025

पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में 'स्मार्ट इंडिया हैकथॉन— 2025' के सॉफ्टवेयर एडिशन का ग्रैंड फिनाले आयोजित

जयपुर: पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में 36 घंटे का 'एआईसीटीई स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)-2025' आयोजित किया गया। सॉफ्टवेयर एडिशन के इस ग्रैंड फिनाले में देशभर की 29 टीमों के जरिए 210 स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। 13 राज्यों के इन प्रतिभागियों ने अपने मेंटर के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार द्वारा दी गई छह समस्याओं के सॉफ्टवेयर समाधान तैयार किए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई द्वारा आयोजित हैकथॉन के लिए पीआईईटी को दूसरी बार नोडल सेंटर बनाया गया।

केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार कुशवाहा हैकथॉन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि राजस्थान स्टेट सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर जेनेरल व साइंटिस्ट जी ईश्वर दास वरियानी गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। इस अवसर पर एआईसीटीई के नोडल सेंटर इंचार्ज डॉ. एलंगोवन करियप्पन व संदीप अग्रवाल, राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के आनंद राखेचा, पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर आर्किटेक्ट राहुल सिंघी, मेजबान पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल, रजिस्ट्रार डॉ. बलवान, डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर अश्विनी लाटा और हैकथॉन के समन्वयक डॉ. अजय मौर्य भी उपस्थित थे। 

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के एडिशनल डायरेक्टर राजकुमार वर्मा समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि जीसीईसी के संस्थापक व टेडएक्स स्पीकर परेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। इन्होंने एआईसीटीई के नोडल सेंटर इंचार्ज डॉ. एलंगोवन करिअप्पन व संदीप अग्रवाल के साथ विजेता टीमों को सम्मानित किया। टीम विग्नना सारथी, रोबस्ट सॉल्यूशंस और टीम 100 एक्स विजेता रहीं, जबकि टीम टीएलई स्मैशर्स व स्टेक नोवा एबेसेक तथा टीम गरुड़ व रिटर्न जीरो एएफ 98 ए संयुक्त विजेता रही। इन टीमों को पुरस्कार स्वरूप कुल नौ लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।

हैकथॉन के प्रतिभागियों द्वारा स्मार्ट एजुकेशन, स्मार्ट ऑटोमेशन और क्लीन व ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन तैयार किए गए। 22 जूरी सदस्यों द्वारा इनकी नवाचार, व्यावहारिकता और तकनीकी प्रभावशीलता के आधार पर गहन समीक्षा की गई, जिनमें सरकारी विभागों के 12 वरिष्ठ विशेषज्ञ और 10 इंडस्ट्री के अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। इसके अतिरिक्त, एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मेजबान पीआईईटी के निदेशक डॉ. दिनेश गोयल ने कहा कि संस्थान द्वारा हैकथॉन के प्रतिभागियों को अत्याधुनिक तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाई-स्पीड इंटरनेट, मेंटरिंग सपोर्ट, समर्पित कार्यस्थल और सुगठित हॉस्पिटैलिटी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, ताकि सभी टीमें पूरी क्षमता के साथ नवाचार प्रस्तुत कर सकें। डॉ. अजय मौर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery