Tuesday, November, 25,2025

जेएमसीएच, जोधपुर में ऑस्ट्रिया के डॉक्टर्स ने की 16 बच्चों के पैरों व टखनों की सर्जरी

जोधपुर: जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच), जोधपुर में पांच दिवसीय निशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर एंड रिहेबिलिटेशन (ईश्वर), नई दिल्ली तथा केबीएच के सहयोग से आयोजित इस शिविर में ऑस्ट्रिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 16 बच्चों के पैरों व टखनों की निशुल्क सर्जरी की गई। हाथ व पैरों की जन्मजात समस्याओं से ग्रस्त ये बच्चे अब सीधे खड़े होकर व चलकर सामान्य जीवन जी सकेंगे।

इस शिविर में ऑस्ट्रिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई, जिनमें ऑस्ट्रिया के फुट एंड एंकल सेंटर के प्रमुख प्रो. डॉ. अर्न्स्ट ऑर्थनर, फुट एंड एंकल सर्जरी के प्रमुख चिकित्सक डॉ. डर्क फ्रैंक थुएमलर और फुट क्लिनिक अपर ऑस्ट्रिया की सह-संस्थापक एवं एडमिन हेड वेरोनिका गैटरमायर शामिल थे। इस शिविर का उद्देश्य असमर्थ बच्चों के उन्नत उपचार और देखभाल को और अधिक बेहतर बनाना था। आगामी अप्रैल माह में फिर से यह शिविर लगाया जाएगा।

जेएमसीएच की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना माथुर ने बताया कि ऑस्ट्रिया के इन विशेषज्ञों की टीम ने जेएमसीएच के डॉक्टरों के साथ फुट व एंकल सर्जरी के संबंधित नवीनतम तकनीकों, उपचार पद्धतियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाए जा रहे मानकों की जानकारी भी साझा की। गत दिनों आयोजित एक कैंप में करीब 50 बच्चों की स्क्रीनिंग कर इन 16 बच्चों का सर्जरी के लिए चयन किया गया। इनमें से कुछ बच्चों को जरूरत के आधार पर कृत्रिम अंग भी लगाए गए। जेएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि जेएमसीएच हमेशा से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह का अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बच्चों के उपचार की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ—साथ डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को विश्व स्तरीय विशेषज्ञता के बारे में जानने का अवसर मिलता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery