Tuesday, April, 22,2025

जयपुर को मेट्रो सिटी कहने में संकोच होता है, पूरा फोकस बजरी पर रहेगा तो कैसे होगा विकास ?

जयपुर: फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से सोमवार को जयपुर में आयोजित 'राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के उद्यमियों की भूमिका' समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, आईटी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दे सकता है।

धनखड़ ने कहा कि राजस्थान के लोग दुनिया भर में अपनी मेहनत और उद्यमशीलता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं, वहां राजस्थानी की दुकान मिल जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि राजस्थान विकास की दौड़ में अन्य राज्यों से पीछे रह गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर को मेट्रो सिटी कहने में संकोच होता है। हमें बेंगलुरु जैसे शहरों से प्रेरणा लेनी होगी। जयपुर के लोग बेंगलुरु में काम कर रहे हैं, उन्हें यहीं अवसर मिलने चाहिए। उपराष्ट्रपति बोले कि राजस्थानियों का कौशल विश्व विख्यात है। पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान में अपार संभावनाएं है, लेकिन अभी तक पर्याप्त प्रयास नहीं हुए हैं। ग्रीनफील्ड हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर विकसित होने चाहिए।

दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई कहां पहुंच गए, लेकिन जयपुर को मेट्रो सिटी कहने में संकोच होता है। यहां का टूरिज्म पुराने ढर्रे पर चल रहा है। हम रास्ता भटक गए हैं। आगे नहीं बढ़ पा रहे। राजस्थान के उत्पादन में वैल्यू एडिशन करें। पूरा फोकस बजरी पर रहेगा तो कैसे विकास होगा। पहले हमारे देश का सोना स्विट्जरलैंड में गिरवी रखना पड़ा था। अर्थव्यवस्था के विकास में भी स्वदेशी और राष्ट्रवाद की भावना होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने जयपुर को 'विश्व स्तरीय शहर' बताते हुए कहा कि यह अधिक ध्यान, विकास और सेवा तथा आईटी उद्योगों के केंद्र के रूप में मान्यता का हकदार है। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

प्रदेश की समृद्ध विरासत का किया उल्लेख

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ने राज्य की समृद्ध विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने राजस्थान की तुलना गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे शहरों से की, जिन्होंने विकास में बड़ी छलांग लगाई है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, खनिज में मूल्य संवर्धन, कपड़ा, हस्तशिल्प, सेवा उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा में अकल्पनीय संभावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सेवा उद्योग, आईटी उद्योग और शिक्षा के विकास के लिए एक प्राकृतिक क्षेत्र है, फिर भी ग्रीनफील्ड परियोजनाएं नहीं आ रही हैं।

ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म पर जोर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैसलमेर और बाड़मेर में सोलर और ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही, राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बताते हुए मेडिकल टूरिज्म और आईटी हब के रूप में विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस केवल बजरी पर नहीं होना चाहिए। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में निवेश की जरूरत है। सिविल सर्विसेज डे पर धनखड़ ने सिविल सर्वेट्स की प्रशासन और विकास में अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है। आज सुविधाएं घर तक पहुंच रही हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery