Monday, April, 07,2025

तीन साल बाद बिना किसी विवाद संपन्न हुई रीट परीक्षा

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट-2024 परीक्षा तीन साल बाद बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए। केंद्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई। देरी से पहुंचने वालों को प्रदेश नहीं दिया गया।

रीट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) को परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक हुई। दूसरे दिन 88.55% परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा प्रदेशभर के 1,737 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। गुरुवार को पहली पारी में 88.20%, जबकि दूसरी पारी में 90.64% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। तीनों पारियों के लिए कुल 14,29,822 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। इनकी मॉनिटरिंग राज्य स्तरीय कमांड सेंटर और जिलों में अभय कमांड सेंटर से की गई। इस बार पहली बार बायोमैट्रिक और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे डमी परीक्षार्थियों और अवांछित तत्वों पर नियंत्रण रखा गया। तीन साल बाद रीट परीक्षा बिना विवाद के संपन्न हुई। इस बार परीक्षा के आयोजन मैं किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया।

परीक्षा के दौरान सभी जिलों में शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। प्रश्नपत्रों को पूर्ण सुरक्षा के साथ केंद्रों तक पहुंचाया गया और परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट्स को भी सुरक्षित रूप से रीट कार्यालय भेजा गया।

सख्तीः परीक्षार्थी की जनेऊ तक उतरवाई

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया गया। डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी की जनेऊ उत्तरवाई गई, जिसे लेकर उसने मिन्नतें भी कीं, लेकिन प्रशासन ने नियमों के तहत उसे हटवा दिया। इसी तरह, महिलाओं के दुपट्टे और धागे भी उतरवाए गए। इसके साथ ही समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई। इससे कई अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा।

जयपुर: 24 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर में 233 परीक्षा केंद्रों पर रीट का आयोजन हुआ। परीक्षा की सफलता के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा और समकक्ष सेवा के 24 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। तहसीलदार और समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। इसके अलावा, कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई।

2800 पुलिसकर्मियों की तैनाती

रीट परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2800 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया। एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि 1800 पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों पर और 1000 पुलिसकर्मी यातायात प्रबंधन में तैनात रहे।

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट परीक्षा के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। वहीं, शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने भी परीक्षा के सफल आयोजन पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery