Wednesday, November, 26,2025

अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा 'होम सेंटर'

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा-2026 के लिए बड़ा बदलाव करते हुए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने ही स्कूल में परीक्षा देने की सुविधा समाप्त कर दी है। नई व्यवस्था के तहत अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को नजदीकी अन्य स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड का यह कदम परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि, इस फैसले का राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है और इसे विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के हितों के खिलाफ बताया है। इधर, बोर्ड का कहना है कि नई व्यवस्था से परीक्षा की तैयारी बेहतर होगी और विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर नए केंद्र की जानकारी दी जाएगी।

केंद्रीय समिति की बैठक में पास होगा प्रस्ताव

बोर्ड के उप निदेशक (परीक्षा) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि बोर्ड परीक्षा-2026 से किसी भी विद्यार्थी को अपने स्कूल में परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें 13 नवंबर 2025 को अजमेर में होने वाली केंद्रीय समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी बैठक में तय होगा कि किन स्कूलों के विद्यार्थियों को कौन से केंद्रों पर भेजा जाएगा।

कई समस्याएं खड़ी करेगी नई व्यवस्था

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए कई समस्याएं खड़ी करेगा। विशेष रूप से मरुस्थलीय जिलों में, जहां परीक्षा केंद्र 15-20 किलोमीटर दूर हैं, वहां विद्यार्थियों को आने-जाने में किराए और समय का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा। अधिकांश अभिभावक किसान हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को दूर नहीं भेज पाएंगे। खासकर बेटियों की सुरक्षा चिंता का विषय होगी, क्योंकि कई अभिभावक उन्हें अकेले दूसरे गांव नहीं भेजेंगे। इससे कृषि कार्य बाधित होंगे या कुछ छात्राएं परीक्षा से वंचित रह सकती हैं। संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने बताया कि अपरिचित केंद्रों पर विद्यार्थी असहज महसूस करेंगे, जिससे तनाव और थकान बढ़ेगी। संघ ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि कुछ केंद्रों को अपरिवर्तित रखा जाए ताकि विद्यार्थियों को सहूलियत मिल सके।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery