Thursday, January, 29,2026

भर्ती परीक्षा कैलेण्डर-2026 जारी 1 लाख पदों पर होगी भर्ती

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में युवाओं के लिए कई नई योजनाओं और नीतियों की घोषणा की। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा को प्रदेश के भविष्य की ताकत बताते हुए कहा कि सरकार शिक्षा, कौशल, रोजगार और नवाचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सीएम ने वर्ष 2026 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेण्डर जारी किया। इस वर्ष लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सफाई कर्मचारी के 24,793, लिपिक ग्रेड द्वितीय व कनिष्ठ सहायक के 10,644 और शिक्षा विभाग के 10,000 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए युवाओं को सरकारी क्षेत्र में अवसर प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नवीन युवा नीति-2026 और राजस्थान रोजगार नीति-2026 की घोषणा की। युवा नीति के तहत शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य, खेल, उद्यमिता और स्थानीय शासन में भागीदारी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 

समारोह में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि युवा शक्ति को नमन करने का अवसर है। खेल एवं युवा मामलो के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि युवा राजस्थान के भविष्य की ताकत हैं। युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने के लिए राज्य सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से स्टार्टअप स्थापित करने में सहायता दे रही है। प्रदेश में लगभग 7500 स्टार्टअप्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में एसीएस जल संसाधन अभय कुमार, एसीएस कौशल एवं उद्यमिता संदीप वर्मा, शासन सचिव खेल एवं युवा मामले नीरज के. पवन सहित अधिकारी और युवा उपस्थित रहे।

युवा स्वरोजगार योजना और स्टार्टअप्स को बढ़ावाः

मुख्यमंत्री ने युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा। योजना में लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। सीएम ने बताया कि राज्य में 3 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया और लगभग 2 लाख को इंटर्नशिप करवाई गई। 65 आई-स्टार्टअप लॉन्चपैड नेस्ट स्थापित किए गए और 658 स्टार्टअप्स को 22.5 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत 4 लाख से अधिक युवाओं को 1,150 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

खेल प्रतिभाओं को विशेष प्रोत्साहन

सीएम ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। विभागीय खेल अकादमियों में आवासित छात्रों को 4,000 रुपए प्रति माह की सहायता दी जा रही है। 1,754 खिलाड़ियों को कुल लगभग 40 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery