Tuesday, August, 12,2025

जल समझौतों से होगी सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की आपूर्ति : कन्हैयालाल

जयपुर: विधानसभा में बुधवार को पीएचईडी, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जेजेएम घोटाले, ईआरसीपी-पीकेसी (राम जल सेतु) परियोजना, यमुना जल समझौता जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान जहां सत्ता पक्ष ने पूर्ववर्ती सरकार में जल जीवन मिशन में हुए घोटालों का जिक्र किया, वहीं विपक्ष के सदस्यों ने ने कहा कि इस पर सवा साल में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। चर्चा के बाद जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि राज्य सरकार हर घर को जल उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। ईआरसीपी-पीकेसी और यमुना जल समझौते से पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी को पानी की आपूर्ति की जाएगी। 

चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया ने नहरी क्षेत्रों में किसानों को पानी नहीं देने से फसल खराबे का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे थे कि मैं किसान का बेटा हूं, लेकिन आज किसान की आंखों में आंसू हैं। ईआरसीपी और यमुना जल समझौते पर उन्होंने कहा कि हरियाणा हमें एक बूंद पानी नहीं देगा। उन्होंने इंदिरा गांधी नहर के हिस्से का पानी पंजाब से नहीं लेने का आरोप लगाया। इस पर भाजपा विधायक गुरवीर सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए 2008 से 2013 तक कांग्रेस राज में मंत्री और चीफ इंजीनियर की जमीन हरियाणा में होने के कारण लोहगढ़ हेड पर 3 नहर हरियाणा को देने का आरोप लगाया। उन्होंने जेबें भरकर किसानों के हक का पानी उद्योगों को देने का आरोप लगाया। 

... तो चुनाव नहीं लडूंगा : श्रवण कुमार

कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि अब तक के मुख्यमंत्रियों ने अपने इलाकों का विकास करवाया। झुंझुनूं में पानी का अभाव बना रहा। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले के लिए तो शहीद होना ही लिखा है। शर्म करो, हमारे शहीदों के बच्चे पानी के लिए भटक रहे हैं। मैंने पानी का वादा करके चुनाव लड़ा है। अगर मैं पानी नहीं पहुंचा पाया तो चुनाव नहीं लडंगा। वहीं, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने थार की पेयजल समस्या पर कहा कि पानी को लेकर हमारे पूर्वजों का सदियों से दर्द रहा है, जो आज भी हमसे जुड़ा है। इसको लेकर कई घोषणाएं, नियम, कानून, दोषारोपण, प्रक्रिया, श्रेय, आयोजन, सर्वे, डीपीआर, मेरी सरकार उसकी सरकार तमाम बातें हुई, लेकिन इस समस्या का अभी तक स्थाई हल नहीं निकल पाया। डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने पड़ोसी राज्यों से हुए जल समझौतों को पूरा करने और राज्य के हिस्से का पानी लेने का मुद्दा उठाया।

हर घर को प्राथमिकता से पानी देंगे: मंत्री

पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जेजेएम की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी को लेकर विभाग में चर्चा करेंगे। जो गलतियां हुई, उन्हें दूर करने का काम कर रहे हैं। कुम्भाराम लिफ्ट प्रोजेक्ट के लिए पिछले बजट में घोषणा की है, साढ़े सात करोड़ के टेंडर जारी करेंगे। सभी राज्य 90% से ज्यादा काम कर चुके थे, यहां में 40% काम हुआ था। अमृत 2 के टेंडर हो गए हैं। सब आरओ प्लांट की मरम्मत करेंगे। जेजेएम में शुद्ध पानी देने का प्रावधान किया जा रहा है। जैसलमेर, जालोर व बाड़मेर में पानी उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करेंगे। नर्मदा से अतिरिक्त पानी लेकर जालोर के गांवों को पानी देने के लिए डीपीआर की घोषणा की गई है। ट्यूबवेल और हैंडपंप की मरमत के लिए जितना बजट चाहिए, वह पूरा काम करेंगे। 15 दिन में सब ट्यूबवेल के कनेक्शन किए जाएंगे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery