Sunday, April, 06,2025

विस में कुलपतियों की नियुक्ति पर उठे सवाल, भाटी का आरोप... जिसकी जितनी बड़ी अटैची, उतनी ही बड़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति

जयपुर: विधानसभा में गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधेयक-2025 पर बहस के दौरान कुलपतियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए गए। कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने कुलपतियों की नियुक्ति को राजनीतिक भावना से नियुक्त करने की बात कही। इस दौरान निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कुलपति बनने के लिए जो जितनी बड़ी अटैची लाता है, वह उतनी ही बड़ी यूनिवर्सिटी का कुलपति बनता है। ऐसे कुलपति तीन साल में वो पैसा इकट्ठा करने की जुगत में रहते हैं। ऐसे लोग कुलगुरु गरु के पद पर बैठने लायक नहीं हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश और आने वाली पीढ़ी का हो रहा है। युवाओं और शिक्षा नीति को पूरी तरह खत्म किया जा रहा है, जिसके गुनहगार यहां बैठे सभी 200 लोग हैं। बिल पर चर्चा के दौरान विधायक सुभाष गर्ग ने कहा कि जो कुलाधिपति आते हैं, वे अपने साथ कुलपति लेकर आते हैं। इस व्यवस्था को भी बदला जाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान के शिक्षाविद कुलपति बनने के लिए तरसते रहेंगे। राजस्थान के लोग दुनियाभर में नाम कर रहे हैं, लेकिन वह अपने ही प्रदेश में कुलपति नहीं बन पा रहे हैं।

राजस्थान के बाहर के कुलपति बनाने के मामले का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में से केवल चार के ही कुलपति राजस्थान के हैं, सबसे ज्यादा कुलपति यूपी से हैं। जुली ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र से एक गैर-डॉक्टर को वीसी बना दिया गया है। जूली ने सवाल उठाया कि जब 4000 पद खाली पड़े हैं तो सिर्फ नाम बदलने से क्या फर्क पड़ेगा ? उन्होंने कहा कि कुलपति से कुलगुरु करने से क्या विवादास्पद कुलपति अपना आचरण बदल लेंगे ?

चर्चा के दौरान विधायक और स्पीकर में हुई बहस

विधेयक पर बोलते समय कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा और स्पीकर वासुदेव देवनानी के बीच चर्चा को लेकर बहस हुई। इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच भी नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार ने नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया है। स्पीकर ने उन्हें विश्वविद्यालयों और शिक्षा पर बोलने को कहा। इसको लेकर दोनों के बीच तकरार हुई। देवनानी ने हरिमोहन शर्मा को टोकते हुए कहा कि वह राजनीतिक भाषण के बजाय विश्वविद्यालयों के बिल और शिक्षा पर अपनी बात रखें। स्पीकर ने विषय पर नहीं बोलने पर अगले सदस्य का नाम पुकारने की चेतावनी दी तो शर्मा ने इसे अधिकारों के हनन का मामला बताया। इसके बाद शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति का पदनाम कुलगुरु करने से क्या हो जाएगा। आप कुलगुरु और कुलपति में अंतर बता दीजिए। नाम बदलने की क्या आवश्यकता पड़ी। प्रदेश के 33 में से एक भी विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में नहीं है। सरकार विश्वविद्यालय को तो शीर्ष पर पहुंचा नहीं पा रही और अपनी मूल भावनाओं के अनुसार नाम बदल रही है।

हमें किधर बढ़ना है, इस पर ध्यान नहीं दिया : शर्मा

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम हार्वर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जाते हैं। क्या वे यहां से ज्यादा सुंदर है? लेकिन रिसर्च में उनका नाम है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हर साल 421 एजुकेशन और रिसर्च मैगजीन प्रकाशित होती हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 500 से ज्यादा रिसर्च मैगजीन्स प्रकाशित होती हैं। हमें किधर बढ़ना है, हमें उधर बढ़ना है, जिधर कभी ध्यान नहीं गया।

स्टूडेंट्स को सीनेट सिंडिकेट में मौका दें

चर्चा के दौरान सुभाष गर्ग ने कहा कि विवि का सीनेट और सिंडिकेट सिस्टम करीब दस साल से बंद पड़ा है। इसमें छात्रों का प्रतिनिधित्व नहीं आ पा रहा है। वहीं, रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सरकार को विश्वविद्यालयों के बारे में भी सोचना चाहिए देश के विश्वविद्यालय वित्तीय संकट से जूझ रहे है। कई पद खाली पड़े हैं। चुनाव नहीं होने के कारण छात्रों का प्रतिनिधित्व खत्म हो रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery