Tuesday, August, 12,2025

एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में आज फिर सुनवाई

जयपुर: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले की सुनवाई मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में एक बार फिर अधूरी रह गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई बुधवार दोपहर 2 बजे होगी। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में यह सुनवाई की जाएगी। मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने पक्ष रखा। अदालत ने राज्य सरकार से पूरा रिकॉर्ड तलब करते हुए मामले की अगली सुनवाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मामले में सोमवार को दिए गए अदालत के आदेश पर महाधिवक्ता ने आपत्ति जताई थी। महाधिवक्ता ने दायर प्रार्थना पत्र में कहा कि अदालत ने आदेश में यह उल्लेख किया है कि महाधिवक्ता ने याचिकाकर्ता के वकील की उस दलील का खंडन नहीं किया, जिसमें कई कोचिंग संस्थानों, अधिकारियों और आरपीएसमी सदस्यों पर सामूहिक पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। महाधिवक्ता ने साफ किया कि उनकी ओर से इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया गया है। इसके आधार पर अदालत ने सोमवार को दिए गए आदेश को संशोधित कर दिया।

याचिका की वैधता पर भी सवाल

राज्य सरकार की ओर से यह तर्क भी रखा गया कि याचिकाकर्ताओं ने पूर्व में समान तथ्यों के आधार पर एक याचिका दायर की थी, जिसे वापस लेने के आधार पर खारिज किया गया था, लेकिन नई याचिका में इस तथ्य को छुपाया गया है। साथ ही, याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट में पेश की गई एक पूर्ववर्ती रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठाए गए। महाधिवक्ता ने कहा कि यदि यह रिपोर्ट अनाधिकृत रूप से हासिल की गई है, तो यह याचिका खारिज किए जाने योग्य है। इसके अलावा महाधिवक्ता ने यह भी तर्क रखा कि याचिकाकर्ता भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे और असफल होने के बाद काफी विलंब से कोर्ट पहुंचे हैं, जिससे उनकी मंशा पर भी सवाल उठते हैं।

पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा गिरफ्तार

वहीं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कुमार डामोर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। एडीजी एटीएस व SOG वी.के. सिंह ने बताया कि अभियुक्त विजय कुमार डामोर, निवासी वागदरी, डूंगरपुर, परीक्षा से करीब 35 दिन पहले अपने मामा बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास अजमेर में रह रहा था। बाबूलाल कटारा को परीक्षा प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इसी दौरान कटारा ने विजय को तीनों दिनों के प्रश्न-पत्रों के उत्तर सहित पेपर उपलब्ध कराए। कटारा ने पेपर सेट अपने सरकारी आवास पर लाकर विजय को दिए। विजय ने एक लाइनदार रजिस्टर में तीनों दिन के प्रश्न-उत्तर नोट किए। बाद में कटारा ने उस रजिस्टर की फोटो कॉपी तैयार कर अन्य आरोपियों को भी उपलब्ध कराई। मूल रजिस्टर विजय को दिया गया, जिससे उसने परीक्षा की तैयारी कर स्वयं भी SI भर्ती परीक्षा 2021 में भाग लिया। SOG ने विजय कुमार डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक कुल 113 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery